• होम
  • तस्वीरें
  • ये Pharma Stock कराएगा कमाई, ब्रोकरेज ने दिया 22% अपसाइड का दिया टारगेट; चेक करें डीटेल

ये Pharma Stock कराएगा कमाई, ब्रोकरेज ने दिया 22% अपसाइड का दिया टारगेट; चेक करें डीटेल

Apollo Hospitals ने पिछले हफ्ते चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए थे. नतीजे अनुमान से बेहतर थे. इसके बाद ये स्टॉक ब्रोकरेज हाउसेज की रडार पर चढ़ा है. Morgan Stanley ने इसपर 22% का अपसाइड टारगेट दिया है.
Updated on: June 03, 2024, 02.33 PM IST
1/4

CLSA on Apollo Hospitals

CLSA ने Outperform की रेटिंग को अपग्रेड करके BUY किया है और टारगेट प्राइस को 7,000 से बढ़ाकर 7,150 कर दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि अपोलो 24/7 अगली 6 से 8 तिमाहियों में ब्रेक-इवेन हो जाएगा. वॉल्यूम ग्रोथ में बढ़ोतरी से हॉस्पिटल से 15% रेवेन्यू ग्रोथ रही है. हॉस्पिल सेगमेंट के लिए FY25 में 25% EBITDA मार्जिन का गाइडेंस दिया है. 

2/4

Morgan Stanley on Apollo Hospitals Enterprise Ltd 

Morgan Stanley ने इसपर Overweight की रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 7,181 रुपये रखा है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक आए थे. FY24 की चौथी तिमाही के लिए कंपनी ने 15 फीसदी ग्रोथ के साथ 4944 करोड़ का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया है. HC services 17%, Apollo HealthCo 13% और AHLL ने 15% ग्रोथ दर्ज की. कंसॉलिडेटेड अनुमान के मुताबिक EBITDA 641 करोड़ था. EBITDA मार्जिन 12.9% था.

3/4

इन ब्रोकरेज ने BUY की रेटिंग के साथ घटाया टारगेट

इसके अलावा, JP Morgan ने इसपर Overweight, Jefferies ने BUY और HSBC ने BUY की रेटिंग दी है. लेकिन टारगेट घटाया है. JP Morgan ने 7,100 के टारगेट को घटाकर 6,800 कर दिया है. Jefferies ने 7,500 के टारगेट को घटाकर 7,200 कर दिया है. HSBC ने 7470 के टारगेट को घटाकर 7,160 कर दिया है.

4/4

कैसे रहे Apollo Hospital के नतीजे

कंपनी ने उम्मीद से अच्छे नतीजे पेश किए थे. रेवेन्यू 4,302 करोड़ के मुकाबले 15% बढ़कर 4944 करोड़ पर आया. अनुमान 4,884 करोड़ रुपये था. EBITDA 487 करोड़ से 32% चढ़कर 641 करोड़ पर आया है. अनुमान 621 करोड़ का था. मार्जिन 11.3% से बढ़कर अनुमान के मुताबिक 13% पर आया है. कंपन का PAT 145 करोड़ रुपये से 75% बढ़कर 254 करोड़ पर रहा है. अनुमान 255 करोड़ रहा है. कंपनी ने 10 रुपये/शेयर अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया है.