• होम
  • तस्वीरें
  • Brokerage Top 5 Stocks: कमजोर बाजार में बनेगा मुनाफा; ब्रोकरेज ने इन 5 स्टॉक्स पर जताया भरोसा, जाने टारगेट

Brokerage Top 5 Stocks: कमजोर बाजार में बनेगा मुनाफा; ब्रोकरेज ने इन 5 स्टॉक्स पर जताया भरोसा, जाने टारगेट

शेयर बाजार में लगातार 3 दिन से गिरावट देखने को मिल रहा है. नतीजों के सीजन में खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल रहा है. ऐसे में मोटा मुनाफा बनाने का अच्छा मौका है. ऐसे में ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज ने 5 दमदार शेयरों पर दांव लगाने की राय दी है. इनमें कुछ शेयर नतीजों के चलते फोकस में हैं और कुछ खबरों के दम पर. इसमें ITC, Britannia Ind, ICICI Sec, Container Corp और Tata Motors के शेयर शामिल हैं. ऐसे में कमजोर बाजार में मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो जरूरी है कि ब्रोकरेज की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी जान लें.
Updated on: April 20, 2023, 07.38 AM IST
1/5

ITC Share Price

ITC:  दिग्गज शेयर पर दो ब्रोकरेज हाउस CLSA और HSBC ने रेटिंग दी है. CLSA ने शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही टारगेट को 415 रुपए से बढ़ाकर 430 रुपए कर दिया है. जबकि HSBC ने शेयर पर HOLD की रेटिंग दी है और शेयर पर 400 रुपए का टारगेट दिया है.

2/5

Britannia Industries Share Price

Britannia Ind: FMCG सेक्टर के इस दिग्गज स्टॉक पर HSBC ने HOLD की रेटिंग दी है. हालांकि शेयर पर टारगेट को बढ़ाकर 4300 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 4150 रुपए था.

3/5

Container Corp Of India Stock Price

Container Corp Of India: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैश ने रेटिंग में डबल अपग्रेड किया है. इसे न्यूट्रल से buy की कर दी हैा. शेयर टारगेट को भी बढ़ाकर 720 रुपए कर दिया है, जो पहले 670 रुपए था. 

4/5

ICICI Securities share Price

ICICI Securities: Q4 नतीजों के चलते शेयर पर 2 ब्रोकरेज हाउसेज ने रेटिंग दी है. शेयर CLSA ने Reduce की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर टारगेट को घटाकर 500 रुपए कर दिया है. जबकि Citi ने शेयर पर SELL की रेटिंग को बरकरार रखा और 440 रुपए का टारगेट दिया है. बता दें कि शेयर कल 461 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.

5/5

Tata Motors Stocks to buy

Tata Motors: टाटा ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी के शेयर पर Morgan Stanley ने ओवरवेट की रेटिंग दी है. शेयर पर 513 रुपए का टारगेट दिया है. साथ ही Macquarie ने आउटपरफॉर्म का रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर 511 रुपए का टारगेट दिया है.   (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)