• होम
  • तस्वीरें
  • पोर्टफोलियो में है HDFC Life? ब्रोकरेज ने घटा दिया टारगेट, इन इंश्योरेंस शेयरों पर लगाया कमाई का दांव

पोर्टफोलियो में है HDFC Life? ब्रोकरेज ने घटा दिया टारगेट, इन इंश्योरेंस शेयरों पर लगाया कमाई का दांव

Insurance Stocks: Macquarie ने SBI life को अपग्रेड किया है, वहीं HDFC Life पर टारगेट घटा दिया है. इसके साथ ही इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI की ओर से सरेंडर वैल्यू नियमों में बदलाव के बाद सेक्टर पर अपनी Cautious राय को बरकरार रखा है.
Updated on: June 20, 2024, 03.58 PM IST
1/4

Macquarie on SBI Life  

ब्रोकरेज हाउस ने SBI Life को अपग्रेड करते हुए कहा है कि SBI के VNB (Value of New Business) में 15% की सबसे अधिक ग्रोथ संभव है. IRDAI ने हाल ही में सरेंडर वैल्यू रेगुलेशंस में बदलाव किया है, इसका असर SBI life पर कम होगा. इसके साथ ही ब्रोकरेज ने LIC, ICICI Lombard General और ICICI Pru Life के लक्ष्य को बढ़ाया है. LIC में 30% डिस्काउंट के बाद फेयर वैल्यू आई है. ICICI Lombard के FY26 के P/B multiple में 4x के साथ कोई बदलाव नहीं किया गया है.

2/4

Macquarie on HDFC Life

Macquarie ने HDFC Life पर लक्ष्य को 610 से घटाकर 560 कर दिया है और HDFC Life के VNB mutiple को 20x से काटकर 14x किया है. ब्रोकरेज ने यहां ग्रोथ में कमी के चलते लक्ष्य को घटाया है. इसके अलावा, कई इंश्योरेंस स्टॉक्स पर टारगेट को घटाया बढ़ा भी है.

3/4

Insurance Stocks पर क्या करना है? 

SBI Life को Neutral से Outperform पर अपग्रेड कर दिया है. टारगेट प्राइस को 1600 से बढ़ाकर 1750 कर दिया है.  Macquarie ने LIC पर Neutral की रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट को 850 से बढ़ाकर 975 कर दिया है. ICICI Lombard General Insurance पर Underperform की रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस को 1100 से बढ़ाकर 1260 कर दिया है. 

4/4

HDFC Life पर घटाया टारगेट

HDFC Life Insurance को न्यूट्रल पर रखते हुए टारगेट प्राइस को 610 से घटाकर 560 कर दिया है.   ब्रोकरेज ने ICICI Pru Life पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य को 520 से बढ़ाकर 580 कर दिया है.