• होम
  • तस्वीरें
  • Brokerage Stocks: CITI की रडार पर हैं ये 5 फार्मा शेयर, Buy-Sell की दी है सलाह, जानें TGT

Brokerage Stocks: CITI की रडार पर हैं ये 5 फार्मा शेयर, Buy-Sell की दी है सलाह, जानें TGT

शेयर बाजार में पैसा बनाने के लिए ब्रोकरेज कंपनी सिटी ने 5 फार्मा स्टॉक्स पर अपनी राय दी है. पिछले 5 दिनों में निफ्टी फार्मा इंडेक्स (Nifty Pharma Index) में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि इसके बाद भी ब्रोकरेज कंपनी CITI ने फार्मा सेक्टर के 5 शेयरों पर अपनी लेटेस्ट कॉल दी है. इनमें Dr Reddy's Laboratorie, Sun Pharma,Zydus Lifesciences, Biocon और Gland Pharma शामिल हैं. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर हैं, तो यहां जानें कि ब्रोकरेज कंपनी की इस पर क्या राय है?
Updated on: January 12, 2023, 02.04 PM IST
1/5

Dr Reddy's Laboratories

Dr Reddy's Laboratories पर ब्रोकरेज कंपनी सिटी ने खरीदारी की राय दी है और टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. कंपनी ने टारगेट प्राइस को 4750 रुपए से बढ़ाकर 5170 रुपए कर दिया है. 

2/5

Sun Pharma

Sun Pharma पर ब्रोकरेज कंपनी सिटी ने खरीदारी की राय को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस को घटाया है. ब्रोकरेज कंपनी ने टारगेट प्राइस को 1320 रुपए से घटाकर 1270 रुपए कर दिया है.

3/5

Zydus Lifesciences

Zydus Lifesciences पर ब्रोकरेज कंपनी ने बिकवाली की राय को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है. ब्रोकरेज कंपनी सिटी ने 375 रुपए से टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 410 रुपए कर दिया है.

4/5

Biocon

Biocon पर ब्रोकरेज कंपनी सिटी ने खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस घटाया है. कंपनी ने टारगेट प्राइस को 460 रुपए से घटाकर 375 रुपए कर दिया है.

5/5

Gland Pharma

Gland Pharma पर ब्रोकरेज कंपनी सिटी ने बिकवाली की राय को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस को घटाया है. कंपनी ने टारगेट प्राइस को 1930 रुपए से घटाकर 1550 रुपए कर दिया है.