• होम
  • तस्वीरें
  • कमजोर बाजार में पोर्टफोलियो चमकाने का जबरदस्त मौका, ब्रोकरेज ने बताए फेवरेट 5 स्टॉक्स; चेक करें टारगेट

कमजोर बाजार में पोर्टफोलियो चमकाने का जबरदस्त मौका, ब्रोकरेज ने बताए फेवरेट 5 स्टॉक्स; चेक करें टारगेट

शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन बिकवाली हो रही. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे. बाजार की इस कमजोरी में पोर्टफोलियो चमकाने का जबरदस्त मौका है. घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने 5 दमदार स्टॉक्स पिक किए हैं. इनमें Apollo Hospital, SBI, Tata Consumer, Ashok Leyland और Godrej Prop पर खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज के मुताबिक सालभर की अवधि में 29% तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 
Updated on: April 19, 2023, 02.07 PM IST
1/5

Apollo Hospital Share Price

Apollo Hospital: शेयर पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है. साथ ही 5580 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. 

2/5

SBI share price

SBI: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही 700 रुपए का टारगेट दिया है.

3/5

Brokerage on Tata Consumer Products share

Tata Consumer Products: टाटा ग्रुप की कंपनी पर MOFSL ने खरीदारी की राय दी है. साथ ही शेयर 900 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. 

4/5

MOFSL on Ashok Leyland Share

Ashok Leyland: ऑटो सेक्टर के इस स्टॉक पर खरीदारी की राय है. MOFSL ने शेयर पर 175 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है.

5/5

MOFSL on Godrej Properties share

Godrej Properties: शेयर पर घरेलू ब्रोकरेज हाउस ने खरीदारी की राय दी है. साथ ही शेयर पर 1575 रुपए का टारगेट भी दिया है.   (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)