• होम
  • तस्वीरें
  • Best stocks to buy: ये 5 शेयर कराएंगे दमदार कमाई, 1 साल में मिल सकता है 49% तक रिटर्न 

Best stocks to buy: ये 5 शेयर कराएंगे दमदार कमाई, 1 साल में मिल सकता है 49% तक रिटर्न 

Best Stocks to Buy: उतार-चढ़ाव भरे बाजार में कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने लंबी अवधि के नजरिए से कुछ शेयरों में निवेश की सलाह दी है. हमने यहां 5 स्‍टॉक्‍स पर उनकी राय दी है.
Updated on: November 07, 2022, 07.17 AM IST
1/5

HPCL 

HPCL के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 302 रुपये का है. 4 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 203 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 99 रुपये या करीब 49 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

2/5

Sapphire Foods India

Sapphire Foods India के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,784 रुपये का है. 4 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 1,423 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 361 रुपये या करीब 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

3/5

Macrotech Developers  

Macrotech Developers के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,395 रुपये का है. 4 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 952 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 443 रुपये या 46 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Kansai Nerolac

Kansai Nerolac के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Anandrathi ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 610 रुपये का है. 4 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 448 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 162 रुपये या करीब 36 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

Dalmia Bharat Ltd 

Dalmia Bharat के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Anandrathi ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2160 रुपये का है. 4 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 1,742 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 418 रुपये या करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (सभी फोटो प्रतीकात्‍मक) (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)