मिडकैप इंडेक्स की रैली में 'पोर्टफोलियो की जान' बनेंगे ये Stocks, एक्सपर्ट्स ने बताए कमाई वाले शेयर
Written By: तूलिका कुशवाहा
Thu, Jun 06, 2024 04:12 PM IST
Best Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार में रिबाउंड के पहले और रिबाउंड के बाद भी निफ्टी मिडकैप इंडेक्स की मजबूती देखने लायक है. इंडेक्स में लगातार खरीदारी दिखाई दे रही है. हां, मंगलवार को पूरे बाजार के साथ यहां भी गिरावट थी, लेकिन निफ्टी मिडकैप ने बीते कई सत्रों में लगातार मजबूती दिखाई है. गुरुवार को लगातार दूसरे दिन यहां खरीदारी हुई और इंडेक्स 2.40% या 1214.45 अंकों की तेजी लेकर 52,481 के लेवल पर बंद हुआ.
1/5
Midcap Stocks to BUY
ऐसे में मिडकैप स्टॉक्स में दांव लगाना मुनाफे का सौदा हो सकता है. SPL Midcap Stocks में शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks चुने हैं, जिनमें Emami Ltd, Radico Khaitan और Max Healthcare शामिल हैं. नीचे टारगेट प्राइस चेक कर सकते हैं.
2/5
Short Term- Emami Ltd
शॉर्ट टर्म के लिए Emami में खरीदारी की राय है. पर्सनल केयर और हेल्थकेयर सेगमेंट की दिग्गज कंपनी है. चौथी तिमाही में 6 पर्सेंट का वॉल्यूम ग्रोथ देखा गया है. इस साल सिंगल डिजिट और FY25 में डबल डिजिट का ग्रोथ देखने को मिल सकता है. आय में 11% CAGR की ग्रोथ देखने को मिल सकती है. और अगले वित्त वर्ष में मार्जिन बढ़कर 28% हो सकता है. ग्रामीण मांग के चलते यहां अच्छा ग्रोथ देखने को मिलेगा. 1 से 3 महीने के लिए टारगेट 730 का लेकर चलना है. स्टॉक अभी 700 के दायरे में ट्रेड कर रहा है.
TRENDING NOW
3/5
Positional Term- Radico Khaitan
पोजीशनल पिक के तौर पर Radico Khaitan को चुना है. स्टॉक 1697 के आसपास चल रहा है. 3-6 महीने के लिए इसमें 1885 रुपये के टारगेट के लिए निवेश करके चलना है. इंडस्ट्रियल अल्कोहल प्रॉडक्शन में कंपनी का जाना-माना ब्रांड है- Rampur Distillery. इसका वॉल्यूम अच्छा है. इसमें ग्रोथ 14 पर्सेंट का हो सकता है. FY25 में 14-15% का EBITDA मार्जिन ग्रोथ रख सकते हैं. कंपनी की इस साल प्रीमियम प्रॉडक्ट्स लॉन्च करने की योजना है. 15 राज्यों में प्रॉडक्ट की कीमतें बढ़ाई गई हैं.
4/5
Long Term- Max Healthcare
हेल्थकेयर स्पेस की कंपनी Max Healthcare में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने की सलाह है. स्टॉक 827 के आसपास चल रहा है. 960 के टारगेट प्राइस के लिए निवेश करने की राय है. कंपनी Apollo Hospitals के बाद कंपनी दूसरी सबसे बड़ी हॉस्पिटल चेन चलाती है. देशभर में कंपनी के 16 हेल्थकेयर फैसिलिटी है, जिसमें 3600 बेड हैं.
5/5