• होम
  • तस्वीरें
  • पोर्टफोलियो चहकाने वाले 5 जबरदस्त स्टॉक्स, ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की राय; होगा मुनाफा

पोर्टफोलियो चहकाने वाले 5 जबरदस्त स्टॉक्स, ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की राय; होगा मुनाफा

शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के दौरान भारी उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बाजार के इस भारी एक्शन में चुनिंदा शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. इसके लिए घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस ने 5 फंडामेंटल पिक्स पर खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज ने इन शेयरों को लंबी अवधि के लिए पिक किया है. ये स्टॉक्स 26 फीसदी तक का पॉजिटिव रिटर्न दे सकते हैं. इन शेयरों में ICICI Lombard, IOC, HDFC Bank, Godrej Properties  और Tata Consumer Products का शेयर शामिल है.
Updated on: May 12, 2023, 12.01 PM IST
1/5

ICICI Lombard stock to buy

ICICI Lombard: इंश्योरेंस सेक्टर के शेयर पर घरेलू ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 1400 रुपए का टारगेट है.

2/5

IOC stock to buy

IOC Share: सरकारी कंपनी के शेयर पर खरीदारी की राय है. ब्रोकरेज ने शेयर पर 105 रुपए का टारगेट दिया है.

3/5

HDFC Bank share price

HDFC Bank Share Price: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक के शेयर पर MOFSL ने खरीदारी की राय दी है. शेयर 1950 रुपए का टारगेट दिया है.

4/5

Godrej Properties SHARE PRICE

Godrej Properties: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशिल सर्विसेज ने रियल्टी स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 1575  रुपए का टारगेट दिया है. 

5/5

Tata Consumer Products share price

Tata Consumer Products share price: टाटा ग्रुप के इस शेयर पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 910 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है.    ((डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.))