• होम
  • तस्वीरें
  • आशीष कचौलिया ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में बढ़ाई हिस्सेदारी, 5 साल में दे चुका है 1100% रिटर्न

आशीष कचौलिया ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में बढ़ाई हिस्सेदारी, 5 साल में दे चुका है 1100% रिटर्न

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक राघव प्रोडक्टिविटी का शेयर पिछले 5 दिन 20 फीसदी तक का रिटर्न दे चुका है. महीनेभर में शेयर 67 फीसदी, 6 महीने में शेयर ने 100 फीसदी का मुनाफा दिया है.
Updated on: November 07, 2022, 06.45 PM IST
1/5

आशीष कचौलिया ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में बढ़ाई हिस्सेदारी, 5 साल में दे चुका है 1100% रिटर्न

BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक आशीष कचौलिया ने बल्क डील में राघव प्रोडक्टिविटी 2,31,683 शेयर खरीदे. यह खरीदारी 842 रुपए प्रति शेयर के भाव पर हुई. इस लिहाज से उन्होंने 19.50 करोड़ रुपए का भुगतान किया.

2/5

आशीष कचौलिया ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में बढ़ाई हिस्सेदारी, 5 साल में दे चुका है 1100% रिटर्न

राघव प्रोडक्टिविटी का शेयर बीते 5 सालों में निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया. शेयर करीब 1100 फीसदी चढ़ा. यानी शेयर का भाव नवंबर 2017 में 82 रुपए था, जो 7 नवंबर 2022 को 957.50 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.

3/5

आशीष कचौलिया ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में बढ़ाई हिस्सेदारी, 5 साल में दे चुका है 1100% रिटर्न

शेयर का भाव ने 7 नवंबर को ही अपने अब तक के सबसे ऊपरी स्तर को छुआ, जोकि 1,020 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप सोमवार को बाजार बंद होने के बाद 1,060.98 करोड़ रुपए रहा. 

4/5

आशीष कचौलिया ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में बढ़ाई हिस्सेदारी, 5 साल में दे चुका है 1100% रिटर्न

राघव प्रोडक्टिविटी की स्थापना 2009 में हुई थी. कंपनी के पास 25 साल का कारोबारी अनुभव है. इसके प्रोमोटर्स संजय काबरा और राजेश काबरा है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में रीफैक्टरीज रैमिंग मास शामिल हैं. 

5/5

आशीष कचौलिया ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में बढ़ाई हिस्सेदारी, 5 साल में दे चुका है 1100% रिटर्न

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक राघव प्रोडक्टिविटी का शेयर पिछले 5 दिन 20 फीसदी तक का रिटर्न दे चुका है. महीनेभर में शेयर 67 फीसदी, 6 महीने में शेयर ने 100 फीसदी का मुनाफा दिया है.