• होम
  • तस्वीरें
  • कैश मार्केट के ये दमदार शेयर कराएंगे मोटी कमाई, अनिल सिंघवी ने BUY के लिए चुने 4 दमदार Stocks

कैश मार्केट के ये दमदार शेयर कराएंगे मोटी कमाई, अनिल सिंघवी ने BUY के लिए चुने 4 दमदार Stocks

Stocks of the Day: कैश मार्केट में खरीदारी की सलाह है. यहां से मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 3 स्टॉक्स चुने हैं. साथ ही फ्यूचर्स का भी एक स्टॉक है, जिसमें खरीदारी की राय है.
Updated on: May 21, 2024, 09.54 AM IST
1/5

Stocks of the Day

आज के शेयरों में Balkrishna Industries Cash, Data Patterns Cash, Vodafone Idea Cash, Vedanta Futures शामिल हैं. स्टॉपलॉस और टारगेट प्राइस नीचे चेक कर सकते हैं.

2/5

Buy Balkrishna Cash

कैश मार्केट में Balkrishna Industries में खरीदारी की सलाह है. इसमें आपको स्टॉपलॉस 2770 पर रखना है और टारगेट प्राइस रहेंगे- 2850 और 2890. नतीजे शुक्रवार शाम को आए थे. शनिवार को चढ़ा था और अभी और चढ़ेगा. नोमुरा ने शानदार रिपोर्ट दी है. नोमुरा ने लक्ष्य 2265 से बढ़ाकर टारगेट प्राइस 3230 कर दिया है.

3/5

Buy Data Patterns:

कैश मार्केट का स्टॉक है. स्टॉपलॉस 3290 पर रखना है. टारगेट प्राइस 3380, 3420, 3450 पर रहेगा. कंपनी ने अच्छे नतीजे दिए हैं. मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस है. 18,663 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक है. मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस है.

4/5

Buy Vodafone Idea Cash

ये फ्यूचर्स का स्टॉक है, लेकिन खरीदना है कैश में. सुप्रीम कोर्ट ने लाइसेंस फीस पर ब्याज माफ किया है, इसके बाद टेलीकॉम कंपनियों के लिए राहत है. ये भी माना जा रहा है कि बकाया AGR में  50% की कटौती हो सकती है. इस स्टॉक पर आपको स्टॉपलॉस 12.95 पर रखना है. टारगेट प्राइस 13.60, 13.90 और 14.20 पर रखना है. JP Morgan, Nomura, CLSA ने इनपर अपने टारगेट भी बढ़ाए हैं.

5/5

Buy Vedanta Futures:

दिग्गज कंपनी Vedanta के फ्यूचर्स में खरीदारी की सलाह है. स्टॉपलॉस 453 पर रखना है और टारगेट प्राइस 467, 472 पर रहेगा. जैसा कि मेटल्स ग्लोबल बाजार में दमदार रैली दिखाई दे रही है, इससे कंपनी के लिए अच्छी संभावनाएं बन रही है. जिंक, सिल्वर और कॉपर में बड़ी रैली आई है, ऐसे में इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में रखने की राय है.