• होम
  • तस्वीरें
  • आपकी तगड़ी कमाई के लिए अनिल सिंघवी ने चुने 3 कमाल के स्टॉक्स, इस 1 शेयर को दी बेचने की सलाह

आपकी तगड़ी कमाई के लिए अनिल सिंघवी ने चुने 3 कमाल के स्टॉक्स, इस 1 शेयर को दी बेचने की सलाह

अनिल सिंघवी ने आपकी बढ़िया कमाई के लिए तीन बेहतरीन स्टॉक चुने हैं, जो आज और लॉन्ग टर्म में भी कमाल दिखा सकते हैं. वहीं एक शेयर है बिकवाली के लिए.
Updated on: May 06, 2024, 09.13 AM IST
1/5

Anil Singhvi Stocks Picks

उन्होंने आपकी बढ़िया कमाई के लिए तीन बेहतरीन स्टॉक चुने हैं, जो आज और लॉन्ग टर्म में भी कमाल दिखा सकते हैं. वहीं एक शेयर है बिकवाली के लिए. कमजोर नतीजों के चलते इसे बेचकर निकलने की सलाह है. जान लीजिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस.

2/5

Buy Britannia Futures:

ब्रिटानिया के फ्यूचर में खरीदारी की राय है. उम्मीद के मुताबिक नतीजे आए हैं. इंटरनल स्ट्रॉन्ग है. वॉल्यूम ग्रोथ 6% रहा है, जोकि बढ़िया है. कंपनी ने आगे के लिए मजबूत आउटलुक दिया है. साल-दो साल में ये शेयर कमाल कर सकता है. आज भी बढ़िया तेजी आ सकती है. स्टॉपलॉस 4735 पर है. टारगेट प्राइस 4790, 4815, 4830 पर रखकर चलना है.

3/5

Buy Kotak Mahindra Bank Futures:

कोटक महिंद्रा बैंक के फ्यूचर्स में खरीदारी की सलाह है. बहुत अच्छे नतीजे आए हैं. हर पैमाने पर नतीजे अच्छे रहे हैं. असेट क्वालिटी मजबूत है. NIMs में सुधार आया है. स्टॉपलॉस 1545 पर रखना है और टारगेट प्राइस रहेगा 1580, 1595, 1605.

4/5

Buy M&M Finance Futures:

NBFC ने मजबूत नतीजे दिए हैं. NIMs भी बढ़ा है. इसमें 7.1% की तेजी दर्ज की गई है. असेट क्वालिटी मजबूत बनी हुई है. इसमें खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 263 पर है. टारगेट प्राइस 270, 275, 280 पर है. 

5/5

Sell Titan Futures:

टाइटन में बिकवाली की राय है. कंपनी ने बहुत खराब नतीजे पेश किए हैं. ज्वैलरी में मार्जिन अनुमान से कम रहा है. कॉम्पटिशन बढ़ा है. अगले कुछ टाइम तक मार्जिन पर दबाव बना रहेगा. स्टॉपलॉस 3580 पर रखना है और टारगेट प्राइस रहेगा 3490, 3430 और 3400.