Q1 Results के बाद HCL Tech पर क्या है राय? IREDA के नतीजों के बाद दौड़ेंगे REC, PFC?
Written By: तूलिका कुशवाहा
Mon, Jul 15, 2024 09:53 AM IST
Anil Singhvi Result Review: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजे आ रहे हैं, जो बाजार के लिए बड़ा ट्रिगर तो हैं ही, इसके बाद ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स के लिए शेयरों में अपनी सही पोजीशन चुनने का भी टाइम है. शुक्रवार को दो बड़ी कंपनियों के नतीजे आए- HCL Tech और IREDA. इसके बाद इन शेयरों ये सेक्टर पर क्या राय बन रही है, अनिल सिंघवी ने इसका विश्लेषण किया है.
1/4
HCL Tech Futures:
HCL Tech ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. TCS के बाद दूसरी आईटी कंपनी के नतीजे बेहतर होने से आईटी स्टॉक्स और सेक्टर पर बुलिश राय बन रही है. अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनी के नतीजे अच्छे हैं, लेकिन जबरदस्त नहीं. वहीं, स्टॉक की बात करें तो शुक्रवार को ही स्टॉक 3% चढ़ गया था. अभी इसे 1500-1520 के रेंज में सपोर्ट मिल रहा है. 1580, 1595, 1605 इसके हायर लेवल्स होंगे.
2/4
HCL Tech Q1 Results
HCL Tech ने जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 4257 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 3534 करोड़ रुपए और मार्च 2024 तिमाही में 3986 करोड़ रुपए था. HCL का रेवेन्यू 28057 करोड़ रुपए रहा. मार्च तिमाही में यह 28499 करोड़ और एक साल पहले समान तिमाही में 26296 करोड़ रुपए था. EBITDA 5793 करोड़ रुपए रहा. मार्च तिमाही में यह 6111 करोड़ और एक साल पहले 5387 करोड़ रुपए था. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 60.63 रुपए रही जो मार्च तिमाही में 57.09 रुपए और एक साल पहले 55.78 रुपए था.
TRENDING NOW
3/4
IREDA:
पावर कंपनी IREDA ने भी शुक्रवार को अपने नतीजे पेश किए थे. कंपनी ने मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस दिखाया है, लेकिन एक बात ध्यान देने की है कि स्टॉक ने पहले ही बेहतर नतीजों को भुना लिया है. मतलब, पहले ही बढ़िया तेजी के साथ चल चुका है. लेकिन ये सेक्टर के लिए अच्छा संकेत है. संभव है कि REC और PFC जैसी दूसरी पॉवर कंपनियां भी पहली तिमाही के लिए जबरदस्त नतीजे पेश करें.
4/4