• होम
  • तस्वीरें
  • नतीजों के बाद Tata Steel, Cummins और Bata में क्या करें? अनिल सिंघवी ने किया Result Review

नतीजों के बाद Tata Steel, Cummins और Bata में क्या करें? अनिल सिंघवी ने किया Result Review

Tata Steel, Cummins India, Bata India और GMR Airport जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने नतीजे पेश किए है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इन कंपनियों का रिजल्ट रिव्यू दिया है और बताया है कि आपको इन स्टॉक्स में क्या करना
Updated on: May 30, 2024, 11.23 AM IST
1/5

1. Buy Tata Steel Futures:

Tata Steel के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 172 रुपये और टारगेट 178, 180, 182 पर रहेगा. कंपनी ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए. यूरोप के कारोबार में जो नुकसान था, वो थोड़ा कम हुआ है. वॉल्यूम ग्रोथ में मजबूती आई है. साल दर साल 9 फीसदी तो तिमाही दर तिमाही 11 फीसदी वॉल्यूम बढ़ा है. मुनाफा अच्छा बढ़ा है. स्टॉक 3 महीनों में 25 पर्सेंट भागा है. लेकिन 1 हफ्ते से सुस्ती है. अब इसमें तेजी आ सकती है. कॉन्कॉल से आउटलुक और साफ होगा.

2/5

2. Buy Cummins Futures:

Cummins India के फ्यूचर्स में खरीदारी करनी है. स्टॉपलॉस 3770 पर रखना है और टारगेट 3895, 3930, 3975 पर रखना है. कंपनी ने सभी पैमानों पर अच्छे नंबर दिए हैं. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस दमदार रही है. स्टॉक 3 महीनों में 43% भाग चुका है.

3/5

Cummins Concall

कंपनी ने कॉन्कॉल में आउटलुक भी मजबूत दिया है. Cummins India के मैनेजमेंट ने बताया कि उसने FY25 में डबल डिजिट में आय की ग्रोथ का लक्ष्य मेंटेन रखा है. कंपनी ने कहा है कि उसके डाटा सेंटर सेगमेंट और पावर जेनरेशन सेगमेंट में ग्रोथ जारी रहेगी. उसके मार्जिन में एडवांस टैक्स और दूसरे खर्चों की वजह से बढ़त हुई है. हालांकि, वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितताओं के चलते निर्यात पर असर दिख सकता है.

4/5

3. Buy GMR Airport Cash:

कैश मार्केट में GMR Airport में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस  85.50 पर रखना है और टारगेट प्राइस 89, 90, 92 पर रहेगा. स्टॉक आज ही F&O Ban में आया है. कंपनी ने नतीजे पेश किए हैं, जोकि अनुमान से बेहतर हैं. कंपनी के मार्जिन में जबरदस्त सुधार आया है. ये 13.5% से बढ़कर 33.5% हो गया है.

5/5

4. Bata Futures:

Bata के फ्यूचर्स में 1350 का सपोर्ट लेवल रखना है और हायर लेवल 1400 पर रखना है. कंपनी का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस मजूबत रहा है. मैनेजमेंट भी भविष्य में मांग को लेकर पॉजिटिव है.