• होम
  • तस्वीरें
  • तगड़ा शेयर में तगड़ी कमाई! दिया 900% रिटर्न... सिर्फ 10 महीने में 1 लाख के बने 10 लाख, अब 1 के बदले मिलेंगे 10 शेयर

तगड़ा शेयर में तगड़ी कमाई! दिया 900% रिटर्न... सिर्फ 10 महीने में 1 लाख के बने 10 लाख, अब 1 के बदले मिलेंगे 10 शेयर

Alstone Textiles का शेयर केवल BSE पर ही ट्रेड करता है. एक्सचेंज पर कंपनी का मार्केट कैप 213.59 करोड़ रुपए है. शेयर का 52 हफ्तों का निचला स्तर 15 रुपए है, जो उसने 28 अगस्त को बनाया था.
Updated on: November 01, 2022, 05.44 PM IST
1/5

तगड़ा शेयर में तगड़ी कमाई! दिया 900% रिटर्न... सिर्फ 10 महीने में 1 लाख के बने 10 लाख, अब 1 के बदले मिलेंगे 10 शेयर

टेक्सटाइल सेक्टर के इस शेयर ने केवल 10 महीने में निवेशकों के एक लाख रुपए के निवेश को 10 लाख रुपए बना दिया है. शेयर लगातार 5 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है. मंगलवार को भी शेयर 5 परसेंट के अपर सर्किट के साथ 167.55 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.  

2/5

तगड़ा शेयर में तगड़ी कमाई! दिया 900% रिटर्न... सिर्फ 10 महीने में 1 लाख के बने 10 लाख, अब 1 के बदले मिलेंगे 10 शेयर

पिछले एक महीने में शेयर का भाव दोगुना से भी ज्यादा हुआ है. यह 67 रुपए से बढ़कर 167 रुपए तक पहुंच गया है. इस साल की शुरुआत में शेयर का भाव 16 रुपए था. इस लिहाज शेयर शेयरहोल्डर्स को चालू साल में ही 10 गुना मुनाफा हो गया है.  

3/5

तगड़ा शेयर में तगड़ी कमाई! दिया 900% रिटर्न... सिर्फ 10 महीने में 1 लाख के बने 10 लाख, अब 1 के बदले मिलेंगे 10 शेयर

हाल ही की बोर्ड मीटिंग में शेयर विभाजन को मंजूरी मिली है. इसके तहत शेयरहोल्डर्स को हर 1 शेयर पर 10 शेयर मिलेगा. बोर्ड की अगली मीटिंग 10 नवंबर को होनी है. साथ ही इक्विटी शेयर के बोनस शेयर को भी मंजूरी मिल सकती है.

4/5

तगड़ा शेयर में तगड़ी कमाई! दिया 900% रिटर्न... सिर्फ 10 महीने में 1 लाख के बने 10 लाख, अब 1 के बदले मिलेंगे 10 शेयर

बता दें कि Alstone Textiles का शेयर केवल BSE पर ही ट्रेड करता है. एक्सचेंज पर कंपनी का मार्केट कैप 213.59 करोड़ रुपए है. शेयर का 52 हफ्तों का निचला स्तर 15 रुपए है, जो उसने 28 अगस्त को बनाया था. शेयर आज यानी 1 नवंबर को नया 52 वीक हाई बनाया है. 

5/5

तगड़ा शेयर में तगड़ी कमाई! दिया 900% रिटर्न... सिर्फ 10 महीने में 1 लाख के बने 10 लाख, अब 1 के बदले मिलेंगे 10 शेयर

शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन खरीदारी देखने को मिली. प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स आधे-आधे परसेंट से ज्यादा की मजबूती के साथ बंद हुए. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक बाजार में 1827 शेयर में तेजी और 1616 शेयरों में कमजोरी रही. इस दौरान 17 कंपनियों के शेयरों ने अपर सर्किट छुआ, जिसमें Alstone Textilesका शेयर भी शामिल है.