• होम
  • तस्वीरें
  • मजबूत फंडामेंटल वाले ये 5 शेयर कराएंगे मौज; Motilal Oswal ने दी खरीदारी की राय, जानें टारगेट

मजबूत फंडामेंटल वाले ये 5 शेयर कराएंगे मौज; Motilal Oswal ने दी खरीदारी की राय, जानें टारगेट

शेयर बाजार में ग्लोबल संकेतों के बूते दमदार तेजी देखने को मिल रही. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए रिकॉर्ड हाई के आसपास पहुंच गए हैं. बाजार के अच्छे ट्रेंड और सेंटीमेंट में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों पर खरीदारी की रेटिंग दी है. इन शेयरों में PI Indus, बैंक ऑफ बड़ौदा,  Lemon Tree Hotels, ICICI Lombard और Zomato के शेयर शामिल हैं.
Updated on: September 11, 2023, 01.15 PM IST
1/5

PI Indus

PI Indus: शेयर पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है. साथ ही 4560 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. 

2/5

BOB

BOB: सरकारी बैंकिंग सेक्टर के इस स्टॉक पर MOFSL ने BUY रेटिंग दी है. साथ ही शेयर पर 240 रुपए का लक्ष्य दिया है. 

3/5

Lemon Tree Hotels

Lemon Tree Hotels: ब्रोकरेज ने होटल स्टॉक में निवेश की सलाह दी है. शेयर पर 135 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है.  

4/5

ICICI Lombard

ICICI Lombard: घरेलू ब्रोकरेज ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही शेयर पर 1550 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है.  

5/5

Zomato

Zomato : ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी के शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर 110 रुपए का लक्ष्य दिया है.     (डिस्‍क्‍लेमर: स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)