30 दिन में रिटर्न मशीन बनेंगे ये 5 Stocks, जानें टारगेट

Stocks to BUY: शेयर बाजार पर प्रॉफिट बुकिंग हावी है. ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 30 दिन के लिहाज से 5 स्टॉक्स में खरीदने की सलाह दी है.
Updated on: May 07, 2024, 02.08 PM IST
1/5

Cyient Share Price Target

Cyient का शेयर 1792 रुपए के स्तर पर है.  वर्तमान स्तर पर खरीदने की सलाह है. 1890 रुपए का टारगेट और 1735 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. एक हफ्ते में आधा फीसदी, दो हफ्ते में 5.5 फीसदी, एक महीने में 17 फीसदी, तीन महीने में 20 फीसदी और इस साल अब तक 22 फीसदी की गिरावट आई है.

2/5

Colgate Share Price Target

Colgate का शेयर 2832 रुपए के स्तर पर है. 3172 रुपए का टारगेट है और 2722 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. एक हफ्ते में 1 फीसदी, दो हफ्ते में करीब 6 फीसदी और एक महीने में 4 फीसदी का रिटर्न दिया है.

3/5

Sobha Share Price Target

रियल्टी स्टॉक Sobha का शेयर 1865 रुपए के स्तर पर है. 2074 रुपए का टारगेट और 1791 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. एक हफ्ते में 1.5 फीसदी, दो हफ्ते में आधा फीसदी और एक महीने में 1.2 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.

4/5

CreditAccess Grameen Share Price Target

CreditAccess Grameen का शेयर 1460 रुपए के स्तर पर है. 1604 रुपए का टारगेट और 1385 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. एक हफ्ते में 3.7 फीसदी, दो हफ्ते में 3.5 फीसदी और एक महीने में 2 फीसदी की गिरावट आई है. तीन महीने में 10 फीसदी और इस साल अब तक 8 फीसदी की गिरावट आई है.

5/5

Jyothy Labs Share Price Target

Jyothy Labs का शेयर 436 रुपए के स्तर पर है. 478 रुपए का टारगेट और 413 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक ने एक हफ्ते में 1.6 फीसदी, दो हफ्ते में 4.6 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक महीने के आधार पर फ्लैट है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)