इन 5 शेयरों में मौका, 15 दिन में मिलेगा झमाझम रिटर्न

Stocks to BUY: इस हफ्ते निफ्टी 1.9 फीसदी की गिरावट के साथ 22530 पर बंद हुआ. अगले हफ्ते मंगलवार को चुनावी नतीजे आएंगे. ब्रोकरेज ने 15 दिन के लिहाज से 5 शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है.
Updated on: June 01, 2024, 11.17 AM IST
1/5

Bharat Electronics Share Price Target

डिफेंस सेक्टर की कंपनी Bharat Electronics का शेयर 296 रुपए पर बंद हुआ. 293-296 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 329 रुपए का टारगेट और 290 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.

2/5

Torrent Power Share Price Target

Torrent Power का शेयर 1501 रुपए के स्तर पर है. 1483-1498 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. टारगेट 1669 रुपए और 1454 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 

3/5

Anant Raj Share Price Target

Anant Raj शेयर 385 रुपए पर है. 379-383 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 425 रुपए का टारगेट और 374 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.  

4/5

Adani Power Share Price Target

Adani Power का शेयर 756 रुपए के स्तर पर है. 720-727 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 794 रुपए का टारगेट और 710 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.

5/5

Coal India Share Price Target

Coal India का शेयर 491 रुपए के स्तर पर है. 481-485 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 506 रुपए का टारगेट और 478 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)