• होम
  • तस्वीरें
  • 2023 में इन 5 क्‍वालिटी शेयरों में मिलेगा 41% तक रिटर्न! Sharekhan के टॉप 5 इन्‍वेस्‍टमेंट पिक्‍स

2023 में इन 5 क्‍वालिटी शेयरों में मिलेगा 41% तक रिटर्न! Sharekhan के टॉप 5 इन्‍वेस्‍टमेंट पिक्‍स

Sharekhan top Investment Picks: शेयरखान ने 12 महीने ज्‍यादा की टाइम फ्रेम के साथ Va Tech wabag, Thermax, Bata India, Indian Hotels और Tech Mahindra में खरीदारी सलाह दी है.
Updated on: December 21, 2022, 10.35 AM IST
1/5

Va Tech wabag 

Va Tech wabag के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 420 रुपये का है. 20 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 346 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 74 रुपये या करीब 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

2/5

Thermax  

Thermax के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2790 रुपये का है. 20 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 1,972 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 818 रुपये या करीब 41 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

3/5

Bata India  

Bata India के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2055 रुपये का है. 20 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 1643 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 412 रुपये या करीब 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

4/5

Indian Hotels  

Indian Hotels के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 380 रुपये का है. 20 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 321 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 59 रुपये या करीब 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

5/5

Tech Mahindra  

Tech Mahindra के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1220 रुपये का है. 20 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 1018 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 202 रुपये या करीब 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.   (सभी फोटो प्रतीकात्‍मक)  (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)