Pharma Stocks to BUY: वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के रिजल्ट सीजन की जल्द शुरुआत होने वाली है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि फार्मा कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा रहने की उम्मीद है. ऐसे में पोजिशनल निवेशकों के लिए यहां कमाई का मौका बन रहा है. मार्केट गुरु ने रिजल्ट से पहले इस सेक्टर की दिग्गज कंपनी Zydus Lifesciences में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ 1139 रुपए पर बंद हुआ.

Q1 दमदार रहने की उम्मीद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि Zydus Lifesciences के लिए Q1 दमदार रहने की उम्मीद है. फार्मा सेक्टर की कंपनियों का औसत रेवेन्यू ग्रोथ 10% रहने की उम्मीद है. वहीं, जायडस लाइफसाइसेंज का रेवेन्यू ग्रोथ इससे डबल याना 20% रहने की उम्मीद है. ओवरऑल फार्मा सेक्टर की कंपनियों का प्रॉफिट 18% बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, जायडस का प्रॉफिट ग्रोथ 25% रहने की उम्मीद है. ऐसे में मजबूत रिजल्ट के दम पर स्टॉक एक्शन दिखाएगा और पोजिशनल निवेशक यहां एंट्री ले सकते हैं.

USFDA से एक और दवा को मिली मंजूरी

इधर Zydus Lifesciences को अमेरिकी ड्रग एजेंसी USFDA से Azilsartan Medoxomil टैबलेट के इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है. इस दवा का इस्तेमाल हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में किया जाता है. इस खबर के कारण यह शेयर आज 4 फीसदी उछलकर 1139 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

Zydus Lifesciences Share Price Target

अनिल सिंघवी ने इस फार्मा स्टॉक में 1100 रुपए की रेंज में आने पर खरीदने की सलाह दी है. Q1 रिजल्ट तक के आधार पर 1200 और 1225 रुपए का टारगेट दिया है. इस स्टॉक ने 21 मई को 1172 रुपए का 52 Week High बनाया था. यह इसका ऑल टाइम हाई भी है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 7.5 फीसदी की तेजी आ चुकी है. ऐसे में किसी भी गिरावट आने पर पोजिशन बना सकते हैं.