Pharma Stock 2-3 दिन में बनाएगा अच्छा मुनाफा, गिरते-संभलते बाजार में BUY के लिए नोट करें टारगेट
Pharma Stocks to Buy: मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने फार्मा शेयर सिप्ला (Cipla) को शॉर्ट टर्म टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने इस फार्मा शेयर में 2-3 दिन के नजरिए से BUY की सलाह दी है.
Pharma Stocks to Buy: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने फार्मा शेयर सिप्ला (Cipla) को शॉर्ट टर्म टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने इस फार्मा शेयर में 2-3 दिन के नजरिए से BUY की सलाह दी है. यह स्टॉक इस साल अब तक करीब 17-18 फीसदी का रिटर्न बना चुका है. सिप्ला में आज हल्की तेजी के साथ ट्रेड की शुरुआत हुई. कारोबार के आखिर में शेयर 2.3 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ.
मंगलवार (12 मार्च) को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव है. प्रमुख इंडेक्स गिरावट से रिकवरी करते हुए हरे निशान में आ गए. कारोबारी सेशन में सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा टूट गया. बाद में निचले स्तरों से 660 अंक से ज्यादा की रिकवरी हुई. निफ्टी भी 22,300 के पार ट्रेड कर रहा. IT को छोड़कर लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट रही.
Cipla: 2-3 दिन में बनेगा मुनाफा
मोतीलाल ओसवाल ने Cipla को 2-3 दिन के लिए एक बार फिर टेक्निकल पिक्स में शामिल किया है. टारगेट 1580 रुपये रखा है. 11 मार्च 2024 को शेयर का भाव 1504 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर में 5-6 फीसदी अपसाइड देखने को मिल सकता है. मंगलवार को 1504 के शेयर ने कारोबार के दौरान 1518.95 का हाई और 1460.05 का लो बनाया. स्टॉक का 52 वीक का हाई 1,519 और लो 852 है.
Cipla share Price History
Cipla के शेयर की परफॉर्मेंस बीते एक साल में जबरदस्त रही है. बीते एक साल में स्टॉक 65 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. जबकि बीते 6 महीने में Cipla ने निवेशकों को 18 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. स्टॉक ने 3 महीने में 22 फीसदी और इस साल अबतक 17 फीसदी की तेजी दिखाई है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1.18 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)