Pharma Stocks to BUY: पिछले कुछ समय से केमिकल स्टॉक्स में अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. जून मिड से ही इस स्पेस की सभी कंपनियों के शेयर में अच्छा ट्रैक्शन देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि इस सेक्टर के लिए प्राइस और टाइम वाइज करेक्शन पूरा हो चुका है. फार्मा सेक्टर के लिए API समेत कई तरह के केमिकल्स बनाने वाली कंपनी Hikal के शेयर में जबरदस्त एक्शन है. करीब 9 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 372 रुपए के नए 52 वीक हाई पर पहुंच गया. ब्रोकरेज ने अगले 3 महीने में खरीदने की सलाह दी है.

Hikal Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI डायरेक्ट ने अगले 3 महीने के लिहाज से  Hikal के शेयर में खरीदने की सलाह दी है. इस स्टॉक में पिछले 15 महीनों से कंसोलिडेशन देखा जा रहा था. यहां हेल्दी ब्रेकआउट मिलता दिखा है. 342-353 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. ब्रोकरेज का मानना है कि इस तेजी में यह शॉर्ट टर्म में 398 रुपए तक का स्तर दिखा सकता है. अगर शेयर में पुलबैक आता है तो 324 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. Hikal के शेयर ने इस हफ्ते में 331 रुपए का लो बनाया है.

Hikal Share Price History

शुक्रवार को Hikal के शेयर का ट्रेड वॉल्यूम 28 लाख रहा जो पिछले 2-3 दिन के मुकाबले 8-9 गुना रहा. ऐसे में जबरदस्त वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट मिला है जो अपट्रेंड को सपोर्ट करने की उम्मीद है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 9 फीसदी, दो हफ्ते में 17 फीसदी और एक महीने में करीब 30  फीसदी का उछाल आया है. इस शेयर का ऑल टाइम हाई 836 रुपए का है जो इसने जनवरी 2015 में बनाया था.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)