Pharma Stocks to BUY: फार्मा सेक्टर के शेयरों में बीते दिनों कुछ वक्त में सुस्ती दिखाई दे रही है. फार्मा इंडेक्स में मंगलवार को गिरावट आई थी. लेकिन सेक्टर के लिए आगे अच्छा आउटलुक बन रहा है. बजट के पहले बाजार में अच्छी तेजी भी दिखाई दे रही है. निफ्टी और सेंसेक्स लगातार नए रिकॉर्ड हाई छू रहे हैं. इस बीच विदेशी ब्रोकरेज Goldman Sachs ने दो फार्मा शेयरों पर खरीदारी की राय दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज ने खरीदारी के लिए Torrent Pharma और Neuland Labs में खरीदारी की राय दी है और दोनों शेयरों पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ाया है. 

Torrent Pharma में खरीदारी की राय

Goldman Sachs ने Torrent Pharma में खरीदारी की राय दी है. इसपर BUY की रेटिंग मेंटेन करते हुए ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को 2,975 से बढ़ाकर 3215 रुपये पर कर दिया है. फार्मा कंपनी का शेयर अभी 2,936 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. स्टॉक में पिछले कुछ हफ्तों में लगातार सुस्ती ही रही है, लेकिन अब इसमें तेजी आने की उम्मीद है. 

अगर शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो पिछले 5 दिनों में शेयर 0.28% के बढ़त पर ही है. 1 महीने में ये 2.68% चढ़ा है, वहीं, स्टॉक पिछले 6 महीने में लगभग 20% चढ़ा है. 2024 में स्टॉक 29% चढ़ा है. वहीं, 1 साल में इसमें 52% का रिटर्न मिला है.

Neuland Labs में खरीदारी की राय

Goldman Sachs ने Neuland Labs पर भी Buy की रेटिंग को बरकरार रखते हुए इसपर टारगेट प्राइस 9,100 रुपये से बढ़ाकर 10,200 रुपये कर दिया है.

स्टॉक अभी 8,446 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसमें मंगलवार को 1.85% पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 5 दिनों में इसमें 6.24% की तेजी आई है. पिछले 1 महीने में शेयर लगभग 30% पर चढ़ गया है. वहीं, पिछले 6 महीने में शेयर 52% चढ़ चुका है. ये फार्मा स्टॉक 1 साल में 187% का रिटर्न दे चुका है.