Pharma Stocks to BUY: कमजोर सेंटिमेंट वाले बाजार में ब्रोकरेज फर्म ने अगले 3 महीने के लिहाज से फार्मा सेक्टर की कंपनी Shilpa Medicare में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 920 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने कहा कि शॉर्ट टर्म में यह निवेशकों को 22-23% तक रिटर्न दे सकता है. यह API यानी एक्टिव फार्मास्युटिकल्स इंग्रेडिएंट तैयार करने वाली दिग्गज कंपनी है.

Shilpa Medicare Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC सिक्योरिटीज ने शॉर्ट टर्म निवेशकों को Shilpa Medicare के शेयर में खरीदने की सलाह दी है. फिलहाल यह शेयर 920 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.  गिरावट आने पर 910 रुपए की रेंज में ADD करें.  उसके नीचे आने पर 881 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और तेजी की स्थिति में पहला टारगेट 1014 रुपए और दूसरा 1137 रुपए का दिया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 960 रुपए और लो 313 रुपए का है.

Shilpa Medicare के शेयर में मिला ब्रेकआउट

ब्रोकरेज ने कहा कि इस स्टॉक ने विकली टाइम फ्रेम पर कंसोलिडेशन को ब्रेक किया है. ट्रेंड्स में रिवर्सल देखा जा रहा है. विकली चार्ट पर स्टॉक ने 200 WMA यानी विकली मूविंग ऐवरेज पर सपोर्ट लिया है. मोमेंटम इंडिकेटर्स MACD और RSI इस स्टॉक में अपट्रेंड की तरफ इशारा कर रहा है. वॉल्यूम भी इस ट्रेंड को सपोर्ट कर रहा है. ऐसे में शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए यहां मौका है.