3 महीने में मिल सकता है 22% का सॉलिड रिटर्न, खरीदें यह Pharma Stock
Pharma Stocks to BUY: मार्केट अभी कंसोलिडेशन फेज में है. अगले 3 महीने के लिहाज से ब्रोकरेज ने Natco Pharma में खरीद की सलाह दी है. जानिए इसके लिए पोजिशनल आधार पर क्या टारगेट दिए गए हैं.
Pharma Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय कंसोलिडेशन मोड में है. निफ्टी 24000 की रेंज में कारोबार कर रहा है. जीडीपी के कमजोर आंकड़े, Q2 में कमजोर रिजल्ट ने सेंटिमेंट को खराब किया है. बाजार में बड़ी तेजी की संभावना कम है. हालांकि, सलेक्टेड स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 3 महीने के लिहाज से फार्मा सेक्टर की कंपनी Natco Pharma के शेयर में खरीद की सलाह दी है. इस स्टॉक में 20-22% का सॉलिड रिटर्न मिल सकता है.
Natco Pharma Share Price Target
Natco Pharma का शेयर तीन फीसदी की तेजी के साथ 1415 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को इस रेंज में खरीदने की सलाह दी है. गिरावट आने पर 1377 रुपए की रेंज में ऐवरेज करें. उसके नीचे आने पर 1334 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. अगले 3 महीने का पहला टारगेट 1535 रुपए और दूसरा 1737 रुपए का है. यह टारगेट 22% ज्यादा है.
Natco Pharma में बन रहा तेजी का ट्रेंड
ब्रोकरेज ने कहा कि Natco Pharma के शेयर में ब्रेकआउट के संकेत मिल रहे हैं. पिछले कई हफ्तों से यह एक रेंज में कारोबार कर रहा था. विकली चार्ट पर यह शेयर 20 WMA के ऊपर कारोबार कर रहा है. मोमेंटम इंडिकेटर्स अपट्रेंड कंटीन्यू रहने की तरफ इशारा कर रहा है. Natco Pharma के लिए 52 वीक्स हाई 1638 रुपए और लो 752 रुपए का है. 12 सितंबर को स्टॉक ने रिकॉर्ड हाई बनाया था. उस महीने शेयर ने 1376 रुपए का लो बनाया था. अक्टूबर महीने का लो 1282 रुपए, नवंबर महीने का लो 1332 रुपए का है. ब्रोकरेज ने जो स्टॉपलॉस दिया है वह 1334 रुपए का दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)