Pharma Stocks to Buy: ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस गोल्‍डमैन सैक्‍स (Goldman sachs) ने CDMO फार्मा कंपनियों रिपोर्ट जारी की है. जिसमें ब्रोकरेज ने चुनिंदा शेयरों Syngene, Neuland और Laurus पर की कवरेज की शुरुआत है. ब्रोकरेज हाउस का CRO/CDMO कारोबार वाली कंपनियों पर भरोसा बढ़ा है. 

क्‍या है Goldman sachs की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज का कहना है, ग्‍लोबल फार्मा वैल्‍यू चेन में खुद को डायवर्सिफाई करने वाली CRO/CDMO कंपनियों को फायदा होगा. R&D आउटसोर्सिंग में डबल डिजिट ग्रोथ दिख रही है. भारत के ग्‍लोबल मार्केट में 30 bps के सुधार की उम्मीद है. कैपेसिटीज और कैपेबिलिटीज में सुधार से फायदा होगा. इसके अलावा बढ़ता कस्‍टमर ट्रैक्‍शन भी बेनेफिट देगा. CRO/CDMO कंपनियों में 22% ऑपरेटिंग प्रॉफिट और 13% टॉपलाइन बढ़ने का अनुमान है. 

किन स्‍टॉक्‍स में खरीदें, कहां बेचें 

Syngene 

गोल्‍डमैन सैक्‍स ने Syngene पर Buy के साथ कवरेज की शुरुआत की है. लक्ष्य 875 रुपये रखा है. 20% अपसाइड की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह 

CRO स्‍पेस में लीडर है. CDMO बिजनेस में मजबूत ग्रोथ का अनुमान है. बायोटेक फंडिंग और कैपेसिटी में बढ़ोतरी का कंपनी को फायदा होगा. 

 

Neuland 

गोल्‍डमैन सैक्‍स ने Neuland पर Buy के साथ कवरेज की शुरुआत की है. लक्ष्य 9,100 रुपये रखा है. 46% अपसाइड की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज का कहना है कि CDMO में सबसे तेजी से बढ़ती कंपनी है. मॉलेक्‍यूल्‍स के बिक्री से मार्किट शेयर ने बढ़त का अनुमान है. 

Laurus Labs

Laurus Labs पर sell के साथ कवरेज की शुरुआत की है. टारगेट 350 का है. ब्रोकरेज का कहना है कि वैल्‍युएशंस महंगे है. पैसे जुटाने की योजना में देरी से अर्निंग्‍स को लेकर दिक्‍कतें हैं. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स पर सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)