Pharma Stock to Buy: सुस्‍त शुरुआत के बाद बाजार में अच्‍छी खरीदारी लौटी और निफ्टी ने नया हाई बनाया.  इस रेंजबाउंड बाजार में फार्मा सेक्‍टर के स्‍टॉक जायडस लाइफसाइंसेस (Zydus Lifesciences) पर ग्‍लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) ने जबरदस्‍त रिपोर्ट दी है. जेफरीज ने जायडस लाइफसेंस को डबल अपग्रेड किया है. साथ ही टारगेट में भी 20 फीसदी का इजाफा किया है. इस साल शेयर 60 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी दिखा चुका है. 

Zydus Life: ₹1450 तक जाएगा शेयर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज  जेफरीज ने Zydus Lifesciences को Hold से अपग्रेड कर Buy किया है. साथ ही टारगेट 1210 से बढ़ाकर 1450 किया है. 27 अगस्‍त 2024 को शेयर 1114 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक आगे करीब 30 फीसदी से ज्‍यादा का अपसाइड दिखा सकता है. इस साल अबतक शेयर 60 फीसदी उछल चुका है. वहीं, 1 साल में शेयर का रिटर्न 80 फीसदी है. बुधवार को शेयर में तेजी के साथ 1147 पर कारोबार शुरू हुआ. 

Zydus Life: क्‍या है ब्रोकरेज की कमेंट्री

जेफरीज का कहना है, शेयर में गिरावट एक अच्छा खरीदारी का मौका  है. मजबूत US पाइपलाइन जारी  की है. US में हर साल $8-10 करोड़ का एक बड़ा लांच करेगी. भारत में भी बढ़िया ग्रोथ के मौकों से बिक्री और मार्जिन में बढ़ोतरी संभव है. भारतीय फार्मा मार्केट को कंपनी आउटपरफॉर्म करने की उम्मीद की उम्‍मीद है. US जेनेरिक इंडस्ट्री को देखते हुए एक बढ़िया Risk-to-Reward रेश्यो होने की उम्मीद है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)