8% से अधिक उछला Paytm, लॉन्ग टर्म पोर्टफोलियो के लिए करें BUY; एक्सपर्ट ने दिया बड़ा टारगेट
Paytm को NPCI से नए यूपीआई यूजर्स जोड़ने की अनुमति मिल गई है. इसके कारण शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली. एक्सपर्ट ने इसे लॉन्ग टर्म पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है. जानिए टारगेट डीटेल.
Paytm के शेयर में फिर से तगड़ा एक्शन देखा जा रहा है. 23 अक्टूबर को यह शेयर 8.5 फीसदी की तेजी के साथ 745 रुपए पर बंद हुआ. दरअसल NPCI ने कंपनी को नए UPI यूजर्स जोड़ने की अनुमति दे दी है जिसके कारण आज शेयर में जबरदस्त हलचल देखने को मिली. इंट्राडे में यह शेयर 771 रुपए तक पहुंच गया था. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने इस स्टॉक को लॉन्ग टर्म पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है. बाजार की बात करें तो निफ्टी आज फिर गिरावट के साथ 24435 पर बंद हुआ.
Paytm Share Price Target
विकास सेठी ने कहा कि पेटीएम के दिन बेहतर होने लगे हैं. अगले 9-12 महीने का टारगेट 950 रुपए का दिया गया है. हाल ही में कंपनी ने Q2 रिजल्ट जारी किया है जो ठीकठाक रहा है. NPCI की तरफ से बैन हटने का बड़ा फायदा मिलेगा. अगली 2-3 तिमाही में कंपनी EBITDA लेवल पर पॉजिटिव हो जाने की उम्मीद है. शेयर थोड़ा एलिवेटेड प्राइस पर है. ऐसे में किसी तरह की गिरावट पर जरूर खरीदारी करनी चाहिए.
Orient Cement Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Orient Cement को चुना है. यह शेयर 337 रुपए पर बंद हुआ. 380 रुपए का पोजिशनल टारगेट है और 320 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. हाल ही में इस कंपनी का अधिग्रहण अंबुजा सीमेंट्स ने किया है. 395 रुपए के भाव कंपनी में 46.8% स्टेक खरीदा गया है. 26% के लिए OFS आने वाला है. ऐसे में ऑफर फॉर सेल को ध्यान में रखते हुए हाई रिवॉर्ड वाला स्टॉक है.
Tejas Networks Share Price Target
एक्सपर्ट की तीसरी पसंद Tejas Networks है. यह शेयर सवा चार फीसदी की तेजी के साथ 1325 रुपए पर बंद हुआ. 1340 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट औऱ 1270 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. स्टॉक अपने टारगेट के काफी करीब पहुंच चुका है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 14% की तेजी आई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)