RBI की सख्ती से Paytm के लौटे बुरे दिन? कई ब्रोकरेज ने स्टॉक पर किया डाउनग्रेड, टारगेट भी घटाया
Paytm Share Price: रिजर्व बैंक के एक्शन के चलते फिनटेक कंपनी फोकस में है. इसका असर बाजार खुलते ही शेयर पर देखने को मिल सकता. सख्त एक्शन के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज ने Paytm Share पर स्ट्रैटेजी बदल दी है.
Paytm Share Price: अंतरिम बजट और फेड के चलते शेयर बाजार में बुधवार को जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल में खबरों वाले शेयर भी शामिल होंगे, जिसमें पेटीएम भी फोकस में होगा. रिजर्व बैंक के एक्शन के चलते फिनटेक कंपनी फोकस में है. इसका असर बाजार खुलते ही शेयर पर देखने को मिल सकता. सख्त एक्शन के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज ने Paytm Share पर स्ट्रैटेजी बदल दी है. इसके तहत रेटिंग और टारगेट में बदलाव किया है.
Paytm Share पर ब्रोकरेज की नई स्ट्रैटेजी
ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने खबर के बाद Paytm के शेयर पर डाउनग्रेड करते हुए Underperform रेटिंग कर दी, जोकि पहले Buy थी. टारगेट को भी घटाकर 500 रुपए कर दिया है. पहले शेयर पर 1050 रुपए का टारगेट दिया था. Macquarie और Citi ने शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखा है. Macquarie ने 650 रुपए और Citi ने 900 रुपए का टारगटे दिया है. बता दें कि 31 जनवरी को बाजार बंद होने के बाद शेयर 761 रुपए कर था.
Paytm Payments Bank पर RBI की सख्ती
रिजर्व बैंक (RBI) ने Paytm के नए ग्राहक जोड़ने पर पाबंदी लगाई है. दरअसल, सेंट्रल बैंक ने नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की है. इसके तहत 1 मार्च से नए डिपॉजिट और टॉपअप पर भी रोक लगा दी है. इसके अलावा वॉलेट, FASTags और मोबिलिटी कार्ड टॉपअप पर भी रोक लगा दी है. हालांकि, बाकी ग्राहकों के पैसे निकालने पर कोई रोक नहीं है. साथ ही वॉलेट, FASTags, कार्ड में पड़े पैसे इस्तेमाल हो सकेंगे.
07:04 AM IST