Paytm में डबल होगा पैसा? Q2 नतीजों के बाद स्टॉक पर ब्रोकरेज लगा रहे हैं दांव, रिकॉर्ड हाई से 67% डिस्काउंट पर शेयर
Paytm Share Price: पेटीएम के सितंबर 2022 तिमाही (Q2FY23) के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 76% फीसदी उछला है. पेटीएम का स्टॉक अपने 1955 रुपये के ऑल टाइम हाई से करीब 67 फीसदी डिस्काउंट पर है.
Paytm Share Price: डिजिटल फाइनेंशियल फर्म पेटीएम की ऑपरेटर One 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications) के सितंबर 2022 तिमाही (Q2FY23) के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. नतीजों के बाद बुधवार (9 नवंबर 2022) के ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक में सपाट करोबार देखा गया. जुलाई-सितंबर 2022 (Q2FY23) के दौरान कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 76% फीसदी उछला है. मार्जिन्स बेहतर हुआ है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस की Paytm के स्टॉक्स पर मिलीजुली राय है. पेटीएम का स्टॉक अपने 1,955 रुपये के ऑल टाइम हाई से करीब 67 फीसदी डिस्काउंट पर है. 7 नवंबर 2022 को स्टॉक 651 रुपये पर बंद हुआ था.
Paytm: क्या है ब्रोकरेज की राय
घरेलू ब्रोकरेज ICICI सिक्युरिटीज पेटीएम पर बुलिश है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. साथ ही 1,285 रुपये का टारगेट रखा है. ICICI सिक्युरिटीज का कहना है कि पेटीएम अपना रेवेन्यू और मार्जिन प्रोफाइल लगातार बेहतर बना रही है. कंपनी का दूसरी तिमाही (Q2FY23) में कंसॉलिडेटेड घाटा पहली तिमाही के मुकाबले (Q1FY23) कम हुआ है.
ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने Paytm के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 998 रुपये से बढ़ाकर 1055 रुपये प्रति शेयर किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही में नेट पेमेंट मार्जिन्स और ऑपरेटिंग लिवरेज सस्टेन रहा है. पेटीएम अपने गाइडेंस को हासिल करने के लिए ट्रैक पर है. पेटीएम ने सितंबर 2023 तक एडजस्टेड EBITDA ब्रेक-इवन पर आने का अनुमान रखा है.
CLSA ने पेटीएम पर बिकवाली की राय दी है. टारगेट 650 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही में इंक्रीमेंटल प्रॉफिटैबिलिटी उम्मीद के मुताबिक रही है. लेडिंग से इसे बूस्ट मिला है. कंपनी ने अपने कोर एबिटडा अनुमान में कमोबेश बदलाव नहीं किया है. कंपनी के लिए एक अहम ट्रिगर 15 नवंबर को प्री-आईपीओ निवेशकों के लिए खुल रहा लॉक-इन है.
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने पेटीएम के शेयर पर 'इक्वलवेट' की राय बरकरार रखी है. टारगेट 785 रुपये प्रति शेयर है. जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने शेयर पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट 1000 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है.
Paytm में डबल होगा पैसा?
Paytm के स्टॉक पर ICICI सिक्युरिटीज सबसे ज्यादा बुलिश नजर आ रहा है. ब्रोकरेज ने 1285 का टारगेट दिया है. 7 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 651 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से निवेशकों को आगे 97 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. यानी, निवेशकों का पैसा डबल मौजूदा भाव से डबल हो सकता है.
लिस्टिंग के बाद से ही निवेशकों को पेटीएम के स्टॉक्स में निराशा हाथ लगी है. NSE पर स्टॉक ने 12 मई 2022 को 510 रुपये का रिकॉर्ड लो बनाया था. शेयर अपने 1955 रुपये के ऑल टाइम हाई से करीब 67 फीसदी टूट चुका है. कंपनी का शेयर 18 नवंबर 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 2150 रुपये की तुलना में यह 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो रिकॉर्ड हाई है.
Paytm: कैसे रहे Q2FY23 नतीजे
पेटीएम का जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में घाटा 571 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का घाटा 472.90 करोड़ था, जबकि पहली तिमाही (Q1FY23) में घाटा 650 करोड रुपये था. कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 76 फीसदी (YoY) उछलकर 1914 करोड़ रुपये हो गया. सितंबर 2021 तिमाही में यह 1086 करोड़ रुपये था. जबकि, जून 2022 तिमाही के मुकाबले रेवेन्यू 14 फीसदी उछला है. मर्चेंट सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू में बढ़ोतरी से कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू उछला है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)