Paytm Share Price: फिनटेक कंपनी पेटीएम के शेयर में सोमवार (5 फरवरी) को बाजार खुलते ही फिर लोअर सर्किट लगा और शेयर रिकॉर्ड लो पर आ गया. स्‍टॉक में लगातार तीसरे कारोबारी सेशन लोवर सर्किट लगा है. Paytm पर आरबीआई के एक्‍शन के बाद सटॉक में ताबड़तोड़ बिकवाली हो रही है. बीते 5 दिन में स्‍टॉक 42 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुका है. Paytm Share में जारी बिकवाली के बीच ब्रोकरेज हाउस ने भी इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज हाउसेस का नजरिया स्‍टॉक पर निगेटिव है. पांच बड़े ब्रोकरेज हाउसेस ने स्‍टॉक पर टारगेट भी घटाया है. 

Paytm Share Price: ब्रोकरेज निगेटिव! 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Paytm पर ब्रोकरेज हाउस का नजरिया पॉजिटिव नहीं लग रहा है. पेटीएम के शेयर पर 5 दिग्‍गज ब्रोकरेज हाउस ने लक्ष्य में कटौती की है. जबकि 5 में से 3 ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक को डाउनग्रेड (Downgarde) किया है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि Regulatory action से कारोबार पर भारी असर पड़ेगा. दूसरे बैंकों के साथ कारोबार से इकोनॉमिक्‍स एंड नेटवर्क इफैक्‍ट्स पर असर पड़ेगा. ब्रोकरेज हाउसेस ने GMV ग्रोथ अनुमान को 8% से घटाया है. वहीं, Ebitda अनुमान में 18-22% की कटौती की है. इससे पहले, रविवार (4 फरवरी) को Paytm ने स्टॉक एक्सचेंजेज को Paytm Payments Bank को लेकर जानकारी दी है. इसमें कहा कि कंपनी के CEO पर मनी लॉन्ड्रिंग की कोई जांच नहीं है. कंपनी भी किसी भी मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल नहीं है.   

Paytm Share Price: ब्रोकरेज रेटिंग्‍स और टारगेट्स 

Brokerages New Rating Old Rating New Target Old Target
CLSA BUY   750 960
JP Morgan Underweight Neutral 600 900
Morgan Stanley Equalweight   555 830
Citi Sell Neutral 550 900
Jefferies Underperform Buy 500 1050

 

RBI ने पेटीएम पर क्यों लिया एक्शन?

रिजर्व बैंक (RBI) ने Paytm पर  नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की है. इसके तहत नए ग्राहक जोड़ने पर पाबंदी लगाई गई है. दरअसल, सेंट्रल बैंक ने 1 मार्च से नए डिपॉजिट और टॉपअप पर भी रोक लगा दी है. साथ ही वॉलेट, FASTags और मोबिलिटी कार्ड टॉपअप पर भी बैन लगा दिया है. हालांकि, बाकी ग्राहकों के पैसे निकालने पर कोई रोक नहीं है. साथ ही वॉलेट, FASTags, कार्ड में पड़े पैसे इस्तेमाल हो सकेंगे.

RBI की सख्ती पर पेटीएम की ओर से बयान जारी हुआ है. कंपनी ने कहा कि RBI के इस कदम से कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA पर 300 से 500 करोड़ रुपए का असर होगा. कंपनी RBI के निर्देशों का पालन करने के लिए कदम उठा रही. PayTM दूसरे बैंकों के साथ पेमेंट सेवाओं पर काम करेगी.  

RBI के कदम से PayTM के दूसरे प्रोडक्ट जैसे कि इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन, इक्विटी ब्रोकिंग का PayTM पेमेंट बैंक से कोई लेना देना नहीं है. इन पर कोई असर नहीं होगा. बाजार की अटकलों पर कंपनी ने सफाई देते हुए कहा कि उसके प्रोमोटर ने कोई मार्जिन लोन नहीं लिया है. कंपनी के कोई शेयर गिरवी नहीं रखें हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश संबंधी सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)