Block Deal News: शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. ऐसा ही एक शेयर पेटीएम (Paytm) का है, जिसमें आज ब्लॉक डील हो सकती है. इसमें शेयरों की बिक्री हो सकती है. कंपनी में ANTFIN हिस्सा बिक्री कर सकती है. बता दें कि 24 अगस्त को Paytm का शेयर हल्की गिरावट के साथ 904 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. 

Paytm के शेयर पर नजर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Paytm के शेयरों में आज ANTFIN करीब 3.6 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. इसके तहत करीब 2.27 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी.  पेटीएम में ANTFIN की कुल हिस्सेदारी 13.49 फीसदी है. यह डील 880.10 रुपए प्रति शेयर के भाव पर हो सकती है, जोकि कल के बंद भाव से 2.7 फीसदी के डिस्काउंट पर है. ब्लॉक डील की वैल्यू 2007.07 करोड़ रुपए यानी 24.3 करोड़ डॉलर तक हो सकती है. 

Paytm पर ब्रोकरेज की राय

Paytm के कारोबार में आ रही स्थिरता को देखते हुए ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस बर्नस्‍टीन (Bernstein) ने  कवरेज शुरु कर दी है. इसके साथ ही शेयर पर आउटपरफॉर्म (Outperform) की रेटिंग दी है. शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए 1100 रुपए का अपसाइड टारगेट भी दिया है. बता दें कि पेटीएम का शेयर पिछले 7 से 8 महीने में 70 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)