शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन जोरदार तेजी है. IT सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. लेकिन मजबूत बाजार में भी स्वामी रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) का शेयर टूट गया है. BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 5% का लोअर सर्किट लग गया है. शेयर 1166.65 रुपए के भाव पर पहुंच गया है. बता दें कि कंपनी का OFS आज (13 जुलाई) से खुल गया है.

Patanjali Foods OFS

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाबा रामदेव की कंपनी का ऑफर फॉर सेल (OFS) आज से लॉन्च हो गया है. इसके लिए फ्लोर प्राइस 1000 प्रति शेयर तय किया गया है. जबकि शेयर 1166.65 रुपए पर है.  OFS में 7% तक इक्विटी के लिए है. इसमें प्रोमोटर पतंजलि आयुर्वेद 2.53 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी.

साथ ही कंपनी के पास अतिरिक्त 72.4 लाख शेयर बेचने का ऑप्शन है. यह OFS 13 और 14 जुलाई के बीच खुला रहेगा. Patanjali Foods OFS के लिए बिक्री के ब्रोकर्स Jefferies India और IIFL Securities हैं.

Patanjali Foods Stock परफॉर्मेंस

Patanjali Foods का शेयर 13 जुलाई को लोअर सर्किट पर ट्रेड कर रहा है. लेकिन शेयर का रिटर्न पॉजिटिव रहा है. शेयर बीते एक महीने में 12 फीसदी तक चल चुका है. Patanjali Foods का 52-वीक हाई 1,495 रुपए है, जबकि एक साल का निचला स्तर 851 रुपए है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 42,232.13 करोड़ रुपए है.