साल 2023 में फार्मा स्टॉक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया. निफ्टी फार्मा इंडेक्स में इस साल करीब 30% का उछाल दर्ज किया गया. घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने स्मॉलकैप फार्मा कंपनी ऑर्किड फार्मा (Orchid Pharma Share) में कवरेज की शुरुआत की है. यह cephalosporin APIs की लीडिंग सप्लायर है. दोपहर में कारोबार के दौरान इस शेयर में 3 फीसदी की तेजी दिखी और यह 705 रुपए के स्तर पर कर रहा था. आइए निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.

Orchid Pharma का कायाकल्प हो गया है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने इस स्टॉक में कवरेज की शुरुआत की है.  रिपोर्ट में कहा गया कि नए प्रमोटर्स के आने के बाद 3 सालों के भीतर कंपनी का कायाकल्प हो गया है. सबसे पहले कर्ज को घटाने का काम किया गया जिससे बैलेंसशीट सुधर गया है. इसके अलावा PLI स्कीम का भी लाभ मिल रहा है. अमेरिक बाजार से अच्छी मांग आ रही है.

Orchid Pharma Share Price Target

ब्रोकरेज का मानना है कि Orchid Pharma के लिए अगले 3-4 सालों का ग्रोथ शानदार रहेगा. FY23–26 के बीच कोर बिजनेस का रेवेन्यू, EBITDA और नेट प्रॉफिट 23%/30%/49% की औसत दर (CAGR) से बढ़ सकता है. अभी रिटर्न ऑन इक्विटी 8% है जो FY26 तक 20% से ज्यादा हो जाने की उम्मीद है. इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए 900 रुपए का टारगेट दिया गया है. 20 दिसंबर को यह शेयर 685 रुपए के स्तर पर था. उसके मुकाबले यह टारगेट 30% से ज्यादा है.

बुल केस में 1135 रुपए तक जा सकता है Orchid Pharma Share

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में एक और बात का जिक्र किया, जिसमें कहा गया कि यह एक हाई रिस्क, हाई रिटर्न अपॉर्च्युनिटी है. कंपनी के बिजनेस को 3 वर्टिकल में बांटा गया है. पहला कोर बिजनेस, दूसरा PLI और तीसरा  NCE and two Para IV ड्रग्स. ऐसे में ब्रोकरेज ने बेस केस का टारगेट 900 रुपए का दिया है. बुल केस का टारगेट 1135 रुपए और बियर केस का टारगेट 624 रुपए का दिया गया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)