Oil PSU Stocks to BUY: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक में पिछली कुछ तिमाही में जबरदस्त एक्शन दिखा. इस समय Crude Oil के भाव में तेजी है और यह 5 महीने के हाई पर 87 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हाल ही में सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल के भाव में कटौती का ऐलान किया है. इन तमाम फैक्टर्स के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने देश की सबसे बड़ी OMC इंडियन ऑयल में डबल अपग्रेड कर खरीद की सलाह दी है. यह शेयर पौने दो फीसदी की तेजी के साथ 157 रुपए (Indian Oil Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Indian Oil Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोमुरा ने इंडियन ऑयल के लिए रेटिंग को डबल अपग्रेड कर BUY की सलाह दी है. पहले ब्रोकरेज ने न्यूट्रल रेटिंग दी थी. टारगेट प्राइस को 85% अपग्रेड कर 105 रुपए से बढ़ाकर डायरेक्ट 195 रुपए कर दिया है. अभी यह शेयर 157 रुपए  के स्तर पर है. मंगलवार क्लोजिंग के मुकाबले यह टारगेट 25% ज्यादा है.

ऑयल कंपनियों पर क्यों बुलिश है ब्रोकरेज?

Nomura ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Crude Oil का औसत भाव मार्च में 84 डॉलर प्रति बैरल रहा है. फरवरी में यह 81.6 डॉलर प्रति बैरल और जनवरी में 79 डॉलर प्रति बैरल रहा था. जब क्रूड का भाव 85 डॉलर के नीचे रहता है तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियां मुनाफा बना पाती हैं. ये कंपनियां मार्केटिंग के अलावा ऑयल रिफाइनिंग भी करती हैं. पेट्रोल / डीजल के अलावा दूसरे प्रोडक्ट्स में भी कंपनियों को फायदा होता है. OMCs लगातार अपने विस्तार पर भी फोकस कर रही हैं.

3 ऑयल कंपनियों के लिए ब्रोकरेज का नया टारगेट

ब्रोकरेज फर्म ने अन्य ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को भी अपग्रेड किया है. HPCL को न्यूट्रल से अपग्रेड कर BUY कर दिया है. टारगेट प्राइस 305 रुपए से बढ़ाकर 570 रुपए कर दिया है. BPCL के लिए खरीद की रेटिंग को बरकरार रखा है. टारगेट प्राइस को 455 रुपए से बढ़ाकर 735 रुपए कर दिया है. Indian Oil के लिए रेटिंग को डबल अपग्रेड कर न्यूट्रल से BUY कर दिया है. टारगेट 105 रुपए से बढ़ाकर 195 रुपए कर दिया है.

Indian Oil Share Price History

इंडियन ऑयल का शेयर 157 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 197 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई है. 8 फरवरी 2024 को स्टॉक ने यह रिकॉर्ड बनाया था. 52 वीक का लो 76 रुपए है जो इसने 28 मार्च 2023 को बनाया था. अपने हाई यह यह स्टॉक करीब 21 फीसदी करेक्ट हो चुका है. पिछले दो हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी और एक महीने में करीब 17 फीसदी का करेक्शन आया है. इस भाव पर पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 95 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)