₹426 पर जाएगा यह Oil PSU Stock, केवल 30 दिन में बनाकर देगा मोटा रिटर्न
Oil PSU Stocks to BUY: ब्रोकरेज फर्म ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर में अगले 30 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. जानिए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल क्या है.
Oil PSU Stocks to BUY: ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL में कमाई का मौका बन रहा है. ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक में अगले 30 दिन के लिहाज से खरीदने की सलाह दी है. आज यह शेयर पौने दो फीसदी की गिरावट के साथ 389 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से इस शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. हालांकि चार्ट तेजी का है. इस समय यह शेयर 10, 20 और 50 दिनों के एक्सपोनेंशियल मूविंग ऐवरेज के ऊपर लगातार बना हुआ है.
HPCL Share Price Target
ICICI डायरेक्ट ने अगले 30 दिन के लिहाज से हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर में खरीदने की सलाह दी है. इस स्टॉक को 389-397 रुपए की रेंज में खरीदना है. गिरावट आने पर 376 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अगले एक महीने के लिहाज से तेजी में टारगेट 426 रुपए का बनता है.
HPCL का स्ट्रक्चर तेजी की तरफ इशारा कर रहा है
HPCL का 52 वीक हाई 406 रुपए का है जो इसने 31 जुलाई को बनाया था. 5 अगस्त को जब बाजार में ग्लोबल बिकवाली का असर देखने को मिला था तो इस स्टॉक ने 377 रुपए का लो बनाया था. ब्रोकरेज का स्टॉपलॉस इसी लेवल पर है. वॉल्यूम में भी तेजी देखने को मिल रही है जो स्टॉक के डायरेक्शन को सपोर्ट करने वाला है.
HPCL Share Price History
HPCL एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इस स्टॉक ने एक महीने में 18 फीसदी, तीन महीने में 12 फीसदी, छह महीने में 10 फीसदी, इस साल अब तक 45 फीसदी, एक साल में 120 फीसदी और दो साल में 150 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह ऑयर रिफाइनिंग एंड मार्केटिंग की दिग्गज कंपनी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)