Nykaa Bonus Share Announced: मेकअप प्रोडक्ट्स बेचने वाली डिजिटल कंपनी नाइका ने अपने शेयरधारकों को दिवाली से पहले ही खुशखबरी दे दी है. कंपनी के बोर्ड ने आज यानी कि 3 अक्टूबर को बोनस शेयर का ऐलान किया है, जिसके बाद शेयर इंट्राडे में 10 फीसदी तक उछला है. बोनस शेयर के ऐलान के बीच नाइका का शेयर BSE इंट्राडे पर 10.8 फीसदी की तेजी से उछला और 1411.80 रुपए प्रति शेयर का लेवल छुआ. बता दें कि आज कंपनी अपना बोनस शेयर इश्यू करने वाली थी. कंपनी ने 5:1 के रेश्यो से बोनस इश्यू शेयर किया है. इसका मतलब ये हुआ कि कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों को हर एक शेयर के लिए 5 अतिरिक्त शेयर दिए जाएंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोनस शेयर के लिए ये है रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान बताया कि शेयरधारकों को बोनस शेयर पोस्टल बैलेट के जरिए मिली मंजूरी के आधार पर दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने 3 नवंबर, 2022 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर रखा है. 

आईपीओ को 1 साल भी नहीं हुआ पूरा

बता दें कि कंपनी के आईपीओ को अभी 1 साल भी पूरा नहीं हुआ है. 10 नवंबर 2021 को कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हुई थी. लिस्टिंग के समय ये शेयर अपने इश्यू प्राइस से लगभग दोगुना लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के समय कंपनी के शेयर ने 2205 रुपए का हाई बनाया था और इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 1125 रुपए तय किया गया था.

Nykaa Share Bonus पर अनिल सिंघवी

बता दें कि नाइका के बोनस शेयर पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा कि नाइका के बोनस देने का पीछे का मकसद निवेशकों को खुश करना है और इस बीच निवेशकों का जो पैसा डूबा है, उस पर निवेशकों को रिवॉर्ड देकर खुश करने की कोशिश है. 

अनिल सिंघवी ने कहा कि बोनस शेयर से शेयरधारकों को कोई खास फायदा नहीं होने वाला है. कंपनी को डिविडेंड देने पर विचार करना चाहिए था. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि नाइका ज्यादा पैसा कमा रही है, इसलिए बोनस देना चाह रही है. वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी ने 62 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था, जो कि बाद में वित्त वर्ष 22 में 41 करोड़ रुपए रह गया.