Nureca पर हमारे सवालों पर संजीव भसीन ने दर्शकों को दिए जवाब, जानिए निवेशकों के लिए क्या सलाह दी
Nureca के तीन एप हैं, जिसमें Dr Trust, Dr Physio और Trumom शामिल हैं. ये तीनों ऐप बहुत अच्छा कर रहे हैं. संजीव भसीन ने बताया कि कंपनी के प्रोमोटर ने अपनी हिस्सेदारी बेची है.
शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी है. इसमें मेडिकल इक्विपमेंट और सप्लाई करने वाली कंपनी Nureca का शेयर फोकस में है. शेयर आज यानी 16 फरवरी को करीब 8% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. लेकिन बीते कुछ दिनों में शेयर काफी टूट चुका है. ऐसे में शेयर को लेकर दर्शकों ने मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन की राय मांगी, जिस पर उन्होंने कंपनी से जुड़े ट्रिगर्स और अहम बातें बताई. साथ ही साथ निवेशकों को फिलहाल क्या करना चाहिए यह भी बताया.
कोविड और मैनेजमेंट के चलते शेयर में एक्शन
IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन ने Nureca के शेयर पर कहा कि स्टॉक की कीमत 1600 रुपए तक जाकर 800 रुपए तक भी फिसला. फिलहाल 388 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है. स्टॉक प्राइस में आए एक्शन की वजह कोविड और मैनेजमेंट रहे. क्योरिटीव, डायग्नोस्टिक और प्रिवेंटिव तीनों ने शुरुआती दिनों में अच्छा किया. लेकिन कोविड के बाद स्लोडाउन के चलते कारोबार का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा.
किन वजहों से टूटा Nureca का शेयर?
R&D और मार्केटिंग खर्च बढ़ने से 1-2 तिमाहियों तक कंपनी ने अंडरपरफॉर्म किया. BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक Nureca का मार्केट कैप 400 करोड़ रुपए है. कंपनी में प्रोमोटर की बड़ी हिस्सेदारी है. इससे शेयर ने अंडरपरफॉर्म किया. क्योंकि लिक्विडिटी की दिक्कतें रहीं. इसके अलावा 2 तिमाहियों में कंपनी के घाटे पर मैनेजमेंट इस पर कंसोलिडेट करने पर फोकस कर रहा है. उन्होंने कहा है कि हमने घाटे वाले आइडियाज को हटा दिया है.
स्टॉक पर संजीव भसीन की सलाह
Nureca के तीन एप हैं, जिसमें Dr Trust, Dr Physio और Trumom शामिल हैं. ये तीनों ऐप बहुत अच्छा कर रहे हैं. संजीव भसीन ने बताया कि कंपनी के प्रोमोटर ने अपनी हिस्सेदारी बेची है. उन्होंने कहा कि शेयर पर फिलहाल एवरेज न करें. एक से दो तिमाहियों का वक्त दें. उन्होंने कहा कि अगर कंपनी के नतीजे हमारे मुताबिक रहे तो मैं शेयर को लेकर एडवोकेट करेंगे. तब तक के लिए शेयर में बने रहने की सलाह है. उन्होंने कहा कि निवेशकों को 1-2 तिमाहियों का सब्र करना चाहिए. निवेशकों को मैनेजमेंट को समय देना चाहिए.