AMC Stocks में नोमुरा ने की कवरेज की शुरुआत, पोर्टफोलियो को पावरफुल बनाएंगे ये 3 शेयर
ग्लोबल ऐनालिस्ट Nomura ने असेट मैनेजमेंट कंपनियों के शेयर में कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज ने HDFC AMC, Nippon AMC and UTI AMC के शेयर में कवरेज की शुरुआत की है. जानिए टारगेट क्या होगा.
शेयर बाजार के प्रति निवेशकों में आकर्षण पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ा है. रीटेल निवेशक अब काफी स्मार्ट हो गए हैं. वे डायरेक्ट स्टॉक्स की जगह म्यूचुअल फंड्स SIP के जरिए बाजार के ग्रोथ में पार्टिसिपेट कर रहे हैं. हर महीने SIP का आंकड़ा रिकॉर्ड बना रहा है और लाखों निवेशक ऑन-बोर्ड कर रहे हैं. ओवरऑल बचत और निवेश के तरीके में स्ट्रक्चरल शिफ्ट देखा जा रहा है जो म्यूचुअल फंड हाउसेस के ग्रोथ आउटलुक को पुख्ता करता है. ग्लोबल ऐनालिस्ट Nomura असेट मैनेजमेंट कंपनियों के आउटलुक पर बुलिश है और इस सेगमेंट की 3 कंपनियों में कवरेज की शुरुआत की है.
AMC कंपनियों का ग्रोथ आउटलुक दमदार
Nomura ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि असेट मैनेजमेंट कंपनियों का ग्रोथ आउटलुक शानदार नजर आ रहा है. फाइनेंशियल सेविंग्स के ट्रेंड में जिस तरह बदलाव आ रहा है, उसका बड़ा फायदा मिलेगा. FY24-30 के बीच म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्री का AUM 18% की दर से ग्रोथ करने की उम्मीद है. अन्य देशों के मुकाबले अभी भी पेनेट्रेशन काफी कम है. SIP फ्लो जारी है और रीटेल इन्वेस्टर्स का पार्टिसिपेशन तेजी से बढ़ रहा है. इस सेगमेंट के लिए कोर-ऑपरेटिंग प्रॉफिटैबिलिटी हाई बने रहने की उम्मीद है. कुल मिलाकर सेक्टर का आउटलुक दमदार है.
इन 3 AMC Stocks पर कवरेज की शुरुआत
नोमुरा ने HDFC AMC के लिए BUY की रेटिंग और 5000 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह 21% ज्यादा है. Nippon Life India AMC के लिए भी BUY की रेटिंग और 785 रुपए का टारगेट दिया है. यह वर्तमान स्तर से 24% ज्यादा है. UTI AMC के लिए न्यूट्रल रेटिंग दी है. टारगेट 1300 रुपए का दिया है जो वर्तमान स्तर से 8% ज्यादा है. ऐनालिस्ट ने कहा कि ग्लोबल पीयर्स के मुकाबले इंडियन AMC कंपनियों को प्रीमियम का लाभ मिलता है. मजबूत ग्रोथ आउटलुक, हाई ऑपरेटिंग मार्जिन्स, लोअर रिस्क के कारण यह प्रीमियम आगे भी बने रहने की उम्मीद है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)