शेयर बाजार में शुक्रवार नए शेयर की एंट्री हुई. ऊपरी स्तर से फिसल रहे बाजार में Nexus Select Trust REIT का शेयर प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. शेयर BSE पर सुबह 10 बजे 100 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 102.27 रुपए पर लिस्ट हुआ. यानी निवेशकों को प्रति शेयर सवा दो रुपए से ज्यादा का प्रॉफिट हुआ है. कंपनी का IPO को भी निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया था. इसीलिए आखिरी दिन कंपनी का पब्लिक इश्यू 5.45 गुना भरकर बंद हुआ था. 

लिस्टिंग के बाद भी शेयर में तेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट का शेयर BSE पर सुबह 10:30 बजे 104.32 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले कंपनी का IPO ओवरसब्सक्राइब हुआ था. नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट ने एंकर निवेशकों से ही प्री-IPO में 1440 करोड़ रुपए जुटा लिए थे.  IPO के लिए प्राइस बैंड 95 रुपए से 100 रुपए तय किया गया था. इस लिहाज से एक लॉट में निवेशकों को 150 शेयर मिले. 

कितना बड़ा था IPO साइज?

नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट REIT के IPO में 1400 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी हुए. इसके अलावा 1800 करोड़ रुपए का OFS रहा, जिसमें प्रोमोटर्स और निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बेची. बता दें कि पहले IPO साइज 4000 करोड़ रुपए था, जिसे बाद में घटा दिया गया.

क्या करती है कंपनी?

IPO के लिए बुकिंग रनिंग लीड मैनेजर मॉर्गन स्टैनली, जेपी मॉर्गन, कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल और BoA ML रहे. नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट देश का सबसे बड़ा मॉल प्लैटफॉर्म है. कंपनी के पोर्टफोलियो में 14 प्रमुख शहरों में 17 हाई क्वालिटी एसेट्स शामिल हैं. बता दें कि REIT ग्लोबल मार्केट में एक पॉपुलर इनवेस्टमेंट इंस्ट्रुमेंट है. भारत में रियल सेक्टर के इनवेस्टर्स को आकर्षित करने के लिए कुछ साल पहले ही पेश किया गया था.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें