New Year Stock Picks: नए साल में दौड़ेंगे ये 5 शेयर, ब्रोकरेज ने 2024 के लिए दिया ये टारगेट
New Year Stock Picks: रेलीगेयर ब्रोकिंग के नए साल के दमदार स्टॉक पिक्स लिए हैं. इनमें Asian Paints, Eicher Motors, United Spirits जैसे शेयर शामिल हैं.
New Year stock picks 2024
New Year stock picks 2024
New Year Stock Picks: ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. इसका असर शेयर बाजार में शुक्रवार (29 दिसंबर) को भी जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. एशियाई और अमेरिकी वायदा बाजारों में भी तेजी दर्ज की जा रही. बीते कारोबारी सेशन (28 दिसंबर) को घरेलू बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. इस बीच ब्रोकरेज हाउस नए साल 2024 के लिए चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. यहां हमने रेलीगेयर ब्रोकिंग के नए साल के 5 दमदार पिक्स लिए हैं. इनमें Asian Paints, Eicher Motors, United Spirits, Mphasis Kotak Mahindra Bank शामिल हैं.
Asian Paints
Asian Paints के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Religare Broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 3590-3900 रुपये का है. 28 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 3,399 रुपये रहा. स्टॉक की अकोमडेटिव रेंज 3320-3410 रुपये है.
Eicher Motors
Eicher Motors के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Religare Broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4550-4800 रुपये का है. 28 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 4,095 रुपये रहा. स्टॉक की अकोमडेटिव रेंज 3950-4130 रुपये है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
United Spirits
United Spirits के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Religare Broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1210-1325 रुपये का है. 28 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 1,093 रुपये रहा. स्टॉक की अकोमडेटिव रेंज 1030-1090 रुपये है.
Mphasis
Mphasis के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Religare Broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2900-3350 रुपये का है. 28 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 2,729 रुपये रहा. स्टॉक की अकोमडेटिव रेंज 2580-2745 रुपये है.
Kotak Mahindra Bank
Kotak Mahindra Bank के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Religare Broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2060-2180 रुपये का है. 28 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 1,920 रुपये रहा. स्टॉक की अकोमडेटिव रेंज 1840-1905 रुपये है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:01 AM IST