शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. ऐसे बाजार में खबरों के दम पर स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा है. इसी तरह का एक शेयर FMCG सेक्टर का Nestle है, जो आज फोकस में है. अच्छे नतीजों और ब्रोकरेज की बुलिश रेटिंग के बावजूद शेयर इंडेक्स में टॉप लूजर है. फिलहाल शेयर करीब 3% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. अगर आपके पोर्टफोलियो में Nestle का शेयर है, तो जान लीजिए की किन वजहों से शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है.

Nestle के स्टॉक में गिरावट की वजह?

  • MNC कंपनियों में रॉयल्टी पेमेंट का बड़ा मुद्दा
  • 2024 में Nestle की रॉयल्टी पेमेंट होगी रीन्यू
  • Nestle India, पैरेंट कंपनी को 4 .5 % रॉयल्टी देती है
  • बाजार में रॉयल्टी बढ़ने का डर, क्योंकि हाल ही में HUL ने रॉयल्टी पेमेंट को बढ़ाया था

Nestle India के मैनेजमेंट ने क्या कहा?

  • कंपनी पैरेंट को रॉयल्टी पेमेंट ऑपरेशन और मैन्युफैक्चरिंग सपोर्ट के लिए देती है
  • पैरेंट के पास करीब 2000 प्रोडक्ट है , जिसका फायदा Nestle इंडिया को मिलता है
  • Millet प्रोजेक्ट के लिए कंपनी ने Nestle R&D सेंटर के साथ MoU किया है
  • पैरेंट कंपनी ने आगे कीमतों में बढ़ोतरी के भी संकेत दिए

Nestle India पर ब्रोकरेज की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JP Morgan on Nestle India 

रेटिंग - overweight

टारगेट - ₹21200  

Morgan Stanley on Nestle India 

रेटिंग - Underweight

टारगेट - ₹15315

Goldman Sachs on Nestle India 

रेटिंग - Neutral

टारगेट - ₹19900

Jefferies on Nestle India 

रेटिंग - Hold

टारगेट - ₹18100

HSBC on Nestle India

रेटिंग - Buy

टारगेट - ₹22000

Nomura on Nestle India 

रेटिंग - Buy

टारगेट - ₹22900 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें