Expert Stocks: स्ट्रॉन्ग फंडामेंटल वाले ये दो शेयर शॉर्ट टर्म में देंगे बेस्ट रिटर्न, जानिए क्या है टारगेट
पेपर की कीमतों के साथ-साथ मांग भी बढ़ी है. चुंकि सितंबर में कंपनियों ने पेपर की कीमतों में इजाफा किया. इसका असर दूसरी तिमाही के नतीजों पर दिखेगा. इंटरनेशनल मार्केट में भी पेपर की कीमतें बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि JK Paper का फंडामेंटल भी काफी अच्छे हैं.
एक्सपायरी के दिन बाजार में कमजोरी है. इस कमजोरी वजह अमेरिकी में आने वाली रिटेल महंगाई के आंकड़े हैं. गिरावट के चलते बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी ने 17000 और 57200 का अहम स्तर तोड़ दिया है. गिरते बाजार में अगर आप पोर्टफोलियो में अच्छे शेयर शामिल करना चाहते हैं, तो सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने गुरुवार को दो शेयरों पर खरीदारी की राय दी है.
पेपर सेक्टर से JK Paper पसंद
विकास सेठी ने कैश मार्केट से JK Paper पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने बताया कि पेपर शेयरों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि बाजार में निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहा है. ऐसे में JK Paper पर खरीदारी की सलाह है. कंपनी देश की दिग्गज पेपर बनाने वाली कंपनी है.
प्राइस हाइक का मिलेगा फायदा
पेपर की कीमतों के साथ-साथ मांग भी बढ़ी है. चुंकि सितंबर में कंपनियों ने पेपर की कीमतों में इजाफा किया. इसका असर दूसरी तिमाही के नतीजों पर दिखेगा. इंटरनेशनल मार्केट में भी पेपर की कीमतें बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि JK Paper का फंडामेंटल भी काफी अच्छे हैं.
JK Paper पर खरीदारी की राय
जून तिमाही में भी कंपनी का PAT 264 करोड़ रुपए का रहा था. कंपनी पर FIIs और DIIs भी बुलिश हैं. कंपनी में इनकी हिस्सेदारी 6.4 फीसदी का है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 415 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 390 रुपए है.
सीमेंट और बिल्डिंग मैटेरियल्स बनाने वाली कंपनी पर बुलिश
दूसरा स्टॉक NCL Industries है. यह दक्षिण भारत बेस्ड सीमेंट और बिल्डिंग मैटेरियल्स बनाने वाली कंपनी है. कंपनी के तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में एक-एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं. दोनों की क्षमता 2.7 मिलियन टन है. नागार्जुन नाम का ब्रांड से इसके प्रोडक्ट्स बिकते हैं. इसके 1800 डीलर्स हैं. इसके अलावा कंपनी ने जर्मनी की एक कंपनी के साथ पार्टनरशिप भी की है.
जर्मनी की कंपनी के साथ मिलकर NCL Industries सीमेंट मोल्डेड पार्टिकल बोर्ड्स बनाती है. इसका इस्तेमाल रूफ्स और पार्टिशंस के लिए होता है. इसके अलावा अन्य बिल्डिंग मैटेरियल्स सेगमेंट में भी कंपनी है. कंपनी के दो हाइड्रा पावर प्लांट्स भी हैं.
कंपनी में प्रोमोटर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी
विकास सेठी ने बताया कि NCL Industries एक दमदार कंपनी है. कंपनी के फंडामेंटल्स भी काफी अच्छे हैं. कंपनी के प्रोमोटर्स ने लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. दिसंबर 2021 में प्रोमोटर्स का हिस्सा 44 फीसदी से बढ़कर 4.7 फीसदी हो गई है. शेयर पर खरीदारी की राय है. शॉर्ट टर्म के लिए 195 रुपए का टारगेट और 178 रुपए का स्टॉप लॉस है.