Navratna PSU Stocks to BUY: अगले हफ्ते बजट पेश किया जाएगा. उससे पहले बाजार में प्रॉफिट बुकिंग देखा जा रहा है. निफ्टी में 250 अंकों की गिरावट है, जबकि मिडकैप्स में तो 1200 अंकों की भारी गिरावट देखी जा रही है. मिडकैप इंडेक्स 56 हजार के नीचे आ गया है. यह गिरावट क्वॉलिटी स्टॉक्स में खरीदारी का मौका है. JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता ने 3 शानदार स्टॉक्स को आपके पोर्टफोलियो के लिए चुना है.

Zomato Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म के लिए Zomato के शेयर में खरीद की सलाह है. यह शेयर 218 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस कंपनी में स्ट्रक्चरल बदलाव देखा जा रहा है. ब्लिंकिट बिजनेस अच्छा कर रहा है. इसके अलावा फूड डिलिवरी बिजनेस का ग्रोथ भी दमदार है. लॉन्ग टर्म के लिए 270 रुपए तक का टारगेट दिया गया है. 200 रुपए के स्तर पर इसका मजबूत बेस बना है.

Apar Industries Share Price Target

इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपनी Apar Industries का शेयर आज पौने सात फीसदी की गिरावट के साथ 8020 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पावर सेक्टर का यह प्रॉक्सी प्ले है. रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में यह डोमिनेंट पोजिशन में है. 7900 रुपए के स्तर पर स्टॉक का अच्छा सपोर्ट है. आने वाले समय में 9300-9500 रुपए का टारगेट दिया गया है.

NLC India Share Price Target

एक्सपर्ट की तीसरी पसंद पावर जेनरेशन कंपनी NLC India  है. यह शेयर 270 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस कंपनी नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है. इसकी कैपेसिटी 6 GW की है जिसे 17 GW तक पहुंचाने की तैयारी है. 255 रुपए के स्तर पर एक मजबूत सपोर्ट है.  255 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 320 रुपए का टारगेट दिया गया है. इसका ऑल टाइम हाई 312 रुपए का है. इस स्टॉक ने एक साल में 130 फीसदी और दो साल में 300 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)