Navratna PSU Stock: शेयर बाजार में ग‍िरावट के बीच रेलवे नवरत्‍न PSU शेयर कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) में बुधवार (29 मई) को 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. दमदार आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने CONCOR पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि एग्जिम वॉल्यूम ग्रोथ दमदार है और मार्जिन स्टेबल बना हुआ है. इस लॉजिस्टिक सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) की कमिशनिंग का बड़ा फायदा होगा. 

CONCOR: क्‍या है नया टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल ने कॉनकॉर पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1260 रुपये प्रति शेयर रखा है. 28 मई 2024 को शेयर का भाव 1080 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 17 फीसदी का जोरदार उछाल आ सकता है. 

कॉनकॉर का शेयर (CONCOR Share Price History) बीते 6 महीने में 40 फीसदी से ज्यादा रिटर्न निवेशकों को चुका है. सालभर में शेयर 65 फीसदी के आसपास उछला है. 2024 में अब तक शेयर ने 26 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. 

CONCOR: क्‍या है MOFSL की राय 

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कॉनकॉर मैनेजमेंट ने FY25 में EXIM के लिए 15 फीसदी, घरेलू के लिए 25 फीसदी और ओवरऑल 25 फीसदी वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान रखा है. नए टर्मिनल्स से वॉल्यूम जेनरेट होगा. वहीं डबल-स्टेक टेन के ऑपरेशंनस और जियोपालिटिकल स्थरता से एग्जिम ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा.

ब्रोकरेज के मुताबिक, कॉनकॉर को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFCs) बड़ा फायदा होगा.  ब्रोकरेज का कहना है, FY24-26 के दौरान ब्लेंडेड वॉल्यूम्स में 15 फीसदी CAGR रह सकता है. इस दौरान 24-25 फीसदी EBITDA मार्जिन की उम्मीद है. यह शेयर 18.5x FY26E EV/EBITDA पर ट्रेड कर रहा है. 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)