Navratna Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टर की नवरत्‍न (Navratna) कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) के स्‍टॉक में मंगलवार (3 अक्‍टूबर) को कारोबारी सेशन में 1 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी है. दमदार ऑर्डर बुक और बेहतर ग्रोथ आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर (Prabhudas Lilladher) ने डिफेंस सेक्‍टर के PSU शेयर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की है. डिफेंस सेक्‍टर खासकर भारत के एयर डिफेंस की बढ़ती ताकत और आधुनिकीकरण में HAL का अहम रोल है. ब्रोकरेज का मानना है कि यह शेयर उड़ान भरने के लिए तैयार नजर आ रहा है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 70 फीसदी उछल चुका है.

HAL: ₹2,266 का लक्ष्‍य 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने HAL पर BUY की रेटिंग के साथ शेयर पर कवरेज शुरू किया है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2266 रुपये रखा है. 29 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 1928 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक आगे करीब 17-18 फीसदी उछल सकता है. बीते एक साल में  अबतक इस स्‍टॉक में 70 फीसदी का दमदार रिटर्न निवेशकों को मिल चुका है. 2023 में अबतक यह शेयर 50 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है.

HAL: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि भारत की एयर डिफेंस के आधुनिकीकरण और बढ़ती ताकत में एचएएल का एक बड़ा रोल है. यह नवरत्‍न डिफेंस शेयर भारत की मिलिट्री एयरक्राफ्ट का प्राइमरी सप्‍लायर है. कंपनी के पास लॉन्‍ग टर्म सस्‍टेनेबल डिमांड के मौके है. सरकार का डिफेंस सेक्‍टर में स्‍वदेसी खरीद पर जोर है. HAL ने ज्‍यादा विकसित प्‍लेटफॉर्म पर नए प्रोडक्‍ट डेवलप करने की क्षमता हासिल की है. कंपनी ने तेजस, एएमसीए जैसे प्रोडक्‍ट बनाए हैं. कंपनी के पास 81,800 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है. अगले पांच साल में ऑर्डर बुक 2 लाख करोड़ की हो जाएगी. इसके अलावा, कंपनी ऑपरेटिंग लीवरेज के जरिए अपने मुनाफे में सुधार ला रही है. यह शेयर P/E of 20.8x/18.3x on FY25/26E earnings पर ट्रेड कर रहा है. 

बता दें, HAL फाइटर जेट, हेलीकॉप्‍टर, जेट इंजन, मरीज गैस टरबाइन इंजन की डिजाइनिंग व मैन्‍युफैक्‍चरिंग में शामिल है. HF-24 Marut fighter-bomber हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स का भारत में बना स्‍वदेशी एयरक्रॉफ्ट था. HAL का भी चंद्रयान- 3 मिशन में बड़ा रोल रहा. नेशनल एयरोस्‍पेस लेबोरेट्री (NAL) को कई अहम कम्‍पोनेंट की सप्‍लाई HAL ने की. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें