Mutual Fund Top Buy: शेयर मार्केट में पिछले कुछ समय से लगातार बिकवाली जारी है. पिछले 1 महीने में सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 5 से 6 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है. लेकिन क्या आपको पता है कि गिरते बाजार में भी Mutual Funds ने किन स्टॉक्स में सबसे अधिक खरीदारी की है और कहां बिकवाली?

Mutual Funds ने किन स्टॉक्स में लगाया दांव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI Direct की रिपोर्ट के मुताबिक Mutual Funds ने अक्टूबर के महीने में लॉर्ज कैप कंपनियों में सबसे ज्यादा खरीदारी पंजाब नेशनल बैंक में सबसे ज्यादा खरीदारी की है. मिडकैप में बैंक ऑफ महाराष्ट्र और स्मॉल कैप में पक्का लिमिटेड में सबसे ज्यादा खरीदारी की है.

वहीं, Mutual Funds ने अक्टूबर के महीने लॉर्ज कैप में इंडियन ऑयल, मिड कैप में सेल और स्मॉल कैप में RBL में सबसे अधिक बिकवाली की है.

कहां हुई सबसे ज्यादा खरीदारी

लार्ज कैप

  1. Punjab National Bank
  2. Torrent Pharmaceuticals Ltd.
  3. JSW Energy Ltd.
  4. Havells India Ltd.
  5. Adani Enterprises Ltd.

मिड कैप

  1. Bank of Maharashtra
  2. IDFC First Bank Ltd.
  3. One97 Communications Ltd.
  4. Poonawalla Fincorp Ltd.
  5. Aditya Birla Capital Ltd.

स्मॉल कैप

  1. Pakka Ltd.
  2. R Systems International Ltd.
  3. Epigral Ltd.
  4. Sundaram-Clayton Ltd.
  5. Inox Wind Energy Ltd.

यहां हुई सबसे अधिक बिकवाली

लार्ज कैप

  1. Indian Oil Corporation Ltd.
  2. Cholamandalam Investment & Fin. Co.
  3. Dr. Reddy's Laboratories Ltd.
  4. Apollo Hospitals Enterprise Ltd.
  5. Adani Power Ltd.

मिडकैप

  1. Steel Authority of India Ltd.
  2. Bandhan Bank Ltd.
  3. Endurance Technologies Ltd.
  4. IRCTC Ltd.
  5. HUDCO

स्मॉल कैप

  1. RBL Bank Ltd.
  2. ITD Cementation India Ltd.
  3. Privi Speciality Chemicals Ltd.
  4. Flair Writing Industries Ltd.
  5. Manappuram Finance Ltd.