शेयर बाजार में आज जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. मजबूत ग्लोबल संकेतों को चलते बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. इस तरह के मार्केट में तगड़े रिटर्न की सोच रहे हैं, तो खुशखबरी है. घरेलू ब्रोकरेज हाउस नुवामा हेल्थ ने होटल सेक्टर के मल्टीबैगर शेयर रॉयल ऑर्किड पर कवरेज शुरू की है. साथ ही शेयर पर 92 फीसदी के अपसाइड का टारगेट दिया है. शेयर में इतनी बड़ी तेजी क्यों आएगी? शेयर के लिए क्या ट्रिगर्स हैं? इन सभी सवालों के जवाब ब्रोकरेज ने शेयर पर जारी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी में शेयर की. 

शेयर देगा 92% का तगड़ा रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नुवामा वेल्थ ने शेयर पर कवरेज के साथ खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 433 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी सेक्टर की अन्य कंपनियों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. एवरेज रूम रेट (ARR) प्री-कोविड स्तरों के पार पहुंच गया है, जोकि 111 फीसदी से ज्यादा है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक लागत कम करने और मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट्स के ग्रोथ से फायदा मिलेगा. 

मजबूत मैनेजमेंट कमेंट्री से मिलेगा सपोर्ट

एसेट-लाइट मॉडल से कंपनी को फायदा होगा. मैनेजमेंट ने FY22-25 के बीच 2600 कमरे जोड़ने का टारगेट दिया है.  इसमें से 2,575 कमरे मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत होंगे. रॉयल ऑर्किड के पास फिलहाल 4,805 कमरे हैं, जिसमें से 3,640 कमरे मैनेजमेंट के कंट्रोल में हैं. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक FY25 तक कंपनी कर्ज मुक्त होने का अनुमान है. शेयर 9.4x FY24 EPS पर ट्रेड कर रहा है.  

सालभर में 110% से ज्यादा का रिटर्न

रॉयल ऑर्किड होटल्स की शुरुआत 1986 में यूनिवर्सल रिसॉर्ट्स के नाम से हुई थी. इसके रॉयल ऑर्किड, रॉयल ऑर्किड सेंट्रल, रॉयल ऑर्किड सुईट्स जैसे फ्लैगशिप ब्रांड्स हैं. कंपनी करीब 50 लोकेशन में 78 से ज्यादा होटल्स और रिसॉर्ट, 2.6 लाख से ज्यादा लॉयल्टी मेंबर्स हैं. रॉयल ऑर्किड के शेयर NSE पर करीब 11 फीसदी की तेजी के साथ 267 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर बीते एक महीने में 17.5 फीसदी तक चढ़ चुका है.  शेयर सालभर में 111% का रिटर्न दे चुका है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)