Stocks to buy: वित्त वर्ष 2022-23 का आज आखिरी कारोबारी सत्र है. बाजार में बंपर तेजी देखी जा रही है. दोपहर में कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 900 अंकों से अधिक का उछाल है और यह 58800 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी 17300 के ऊपर बना हुआ है. आज की तेजी में  PSU Bank इंडेक्स का बड़ा योगदान है. इस तेजी में ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने दो हफ्ते यानी 14 दिन के लिहाज से पब्लिक सेक्टर बैंक के मल्टीबैगर स्टॉक Indian Bank को निवेशकों के लिए चुना है. दो हफ्ते में इस शेयर में अच्छी कमाई हो सकती है.

Indian Bank target price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Indian Bank का शेयर दोपहर के 1 बजे 290 रुपए के स्तर पर फ्लैट है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 310 रुपए और न्यूनतम स्तर 137 रुपए का है. बैंक का मार्केट कैप 36200 करोड़ रुपए का है.  ब्रोकरेज ने इस शेयर को 283-288 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह दी है. तेजी की स्थिति में 309 रुपए का टारगेट दिया गया है. गिरावट की स्थिति में 267 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 14 दिनों के लिए निवेश की सलाह है. ब्रोकरेज ने यह सुझाव 29 मार्च को दिया था. उस दिन यह स्टॉक 291 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था.

Indian Bank के शेयर में टेक्निकल आधार पर खरीदारी की सलाह

इस स्टॉक में तीन महीने में केवल 1.63 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. एक महीने में 0.75 फीसदी की गिरावट रही. ब्रोकरेज ने कहा कि टेक्निकल आधार पर तीन महीने तक इसमें करेक्शन दिखा.  सपोर्ट लेवल पर बायर्स की एंट्री देखी जा रही है. PSU बैंकिंग स्टॉक्स में यह बैंक (Indian Bank) कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है. टेक्निकल आधार पर इसमें खरीद के मौके हैं और इस तेजी में यह 310 के स्तर तक पहुंच सकता है.

Indian Bank ने एक साल में डबल किया पैसा

पब्लिक सेक्टर बैंक में यह मल्टीबैगर स्टॉक है. एक हफ्ते में इसमें करीब 8 फीसदी की तेजी है जो टेक्निकल बाइंग के आधार पर है. इस साल अब तक इस शेयर में महज 1.75 फीसदी की तेजी आई है. लॉन्ग टर्म की बात करें तो 1 साल में 89 फीसदी का रिटर्न दिया है. मतलब, 1 लाख रुपए के निवेश को इसने करीब 1.9 लाख रुपए में बदल दिया. तीन साल में इस स्टॉक ने तो 573 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यु 6.75 लाख रुपए के करीब होती.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)