Multibagger stock: रिजल्‍ट सीजन में कई कंपनियां जबरदस्‍त डिविडेंड का एलान कर रही है. इनमें से कुछ कंपनियों के स्‍टॉक शॉर्ट टर्म में निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुए हैं. इनमें से एक स्‍टॉक कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard Ltd) है. PSU सेक्‍टर का यह शेयर निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. कोचीन शिपयार्ड के स्‍टॉक्‍स ने महज 3 महीने में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. कंपनी ने बोर्ड ने वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए 10 रुपये प्रति फेस वैल्यू स्‍टॉक के लिए 7 रुपये (70 फीसदी) अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है. इसकी 22 नवंबर रिकॉर्ड डेट है.

Cochin Shipyard: 3 महीने में पैसा डबल 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोचीन शिपयार्ड के स्‍टॉक में निवेशकों का पैसा महज 3 महीने में ही डबल हो गया है. NSE पर सरकारी कंपनी का शेयर 16 नवंबर 2022 को 666.70 रुपये पर बंद हुआ. 16 अगस्‍त 2022 को शेयर का भाव 336.05 रुपये पर था. इस तरह, महज तीन महीने में निवेशकों को करीब 99 फीसदी रिटर्न मिला है. बीते एक साल में शेयर 81 फीसदी, छह महीने में 102 फीसदी और एक महीने में 26 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. सरकार की मिनी रत्‍न कंपनी का मार्केट कैप करीब 8,676 करोड़ रुपये है. यह मिड साइज कंपनी है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Cochin Shipyard: कैसे रहे Q2 नतीजे 

कोचीन शिपयार्ड का जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के दौरान कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 14 फीसदी (YoY) घटकर 112.79 करोड़ रुपये पर रहा. कंपनी ने पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में 131.30 करोड़ रुपये था. कंपनी की कंसॉलिडेटेड इनकम बढ़कर 744.88 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले सितंबर तिमाही में 738.01 करोड़ रुपये थी. शिप बिल्डिंग सेग्मेंट में मार्जिन में गिरावट के चलते कंपनी का EBITDA 3.82 फीसदी (YoY) घटा है. कंपनी बोर्ड ने वित्‍त वर्ष 2023 के लिए 7 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. 

कोचीन शिपयार्ड पोर्ट, शिपयार्ड और वाटरवेज मिनिस्‍ट्री के अंतर्गत कैटेगरी-1 की मिनिरत्‍न कंपनी है. शिप बनाने और मेन्‍टेनेंस करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है. भारतीय नेवी के लिए यह वारहेड बनाती है. नेवी से फिलहाल अगली पीढ़ी के मिसाइल वेसेल्स के लिए बातचीत फाइनल स्‍टेज में है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)