Muhurat Trading Picks: शेयर बाजार पूरे दिवाली मूड में नजर आ रहा है. दिवाली के पहले के कारोबारी हफ्ते में बाजार में तगड़ी तेजी देखने को मिली. बीते हफ्ते बेंचमार्क इंडेक्‍स सेंसेक्‍स-निफ्टी में 2.5 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल देखने को मिला. 5 दिनों के सेशन में निवेशकों की वेल्‍थ 4 लाख करोउ़ रुपये बढ़ गई. दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ संवत 2079 की शुरुआत हो जाएगी. नए संवत 2079 के लिए एक्‍सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव दिख रहे हैं. मार्केट एनॉलिस्‍ट मानते हैं कि संवत 2079 में बाजार में अच्‍छी रिकवरी देखने को मिलेगी. भारतीय इक्विटी बाजार अन्य ग्लोबल मार्केट की तुलना में अपना बेहतर प्रदर्शन जारी रखेगा. ब्रोकिंग फर्म सिस्टमैटिक्स ग्रुप (Systematix Group) ने पोर्टफोलियो के लिए 5 बेहतर फंडामेंटल वाले शेयर चुने हैं. मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बेहतर स्टॉक्स की तलाश है, तो इन पर दांव खेल सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Canara Bank Ltd

Canara Bank के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ने निवेश की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 325 रुपये का है. 21 अक्‍टूबर 2022 को शेयर का भाव 268 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 57 रुपये या करीब 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

Ugar Sugar Works Ltd

Ugar Sugar Works के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ने निवेश की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 100 रुपये का है. 21 अक्‍टूबर 2022 को शेयर का भाव 77 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 23 रुपये या करीब 30 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

Triveni Engineering & Industries Ltd

Triveni Engineering & Industries के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ने निवेश की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 387 रुपये का है. 21 अक्‍टूबर 2022 को शेयर का भाव 271 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 116 रुपये या करीब 43 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Piramal Enterprises Ltd

Piramal Enterprises के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ने निवेश की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1100 रुपये का है. 21 अक्‍टूबर 2022 को शेयर का भाव 846 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 254 रुपये या करीब 30 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

IDFC Ltd

IDFC के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ने निवेश की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 100 रुपये का है. 21 अक्‍टूबर 2022 को शेयर का भाव 78 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 22 रुपये या करीब 28 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)